आपका अखबार ब्यूरो।

कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। कोरोना के मामलों में रोज तेजी से वृद्धि हो रही है और इससे होने वाली मौतों में भी वृद्धि हो रही है। कई संस्थानों में लोग बड़ी संख्या में संक्रमित हुए हैं। कोरोना की आंच अब देश की सर्वोच्च अदालत में भी पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट के 44 स्टाफ एक ही दिन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में कुल 3,400 स्टाफ कर्मचारी हैं। बताया जा रहा है कि जो लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से कई कर्मचारी न्यायाधीशों के कार्यालय से भी संबद्ध थे।


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुनवाई

SC issues guidelines for hearings through video-conferencing across courts  during Covid-19 pandemic

बिगड़ते हालात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने मामलों की सुनवाई अपने-अपने घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करने का फैसला किया है। 9 माह बाद यह दूसरा मौका है, जब सुप्रीम कोर्ट के जज मामलों की सुनवाई अपने घरों से करेंगे। फिलहाल सारे कोर्ट रूम और पूरे न्यायालय परिसर को सैनेटाइज कराया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अब तक सुप्रीम कोर्ट के 50 प्रतिशत कर्मचारी नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

दिल्ली ने किया केंद्र से बेड बढ़ाने का अनुरोध

delhi Health Minister Satyendar Jain on coronavirus pandemic  situationदिल्ली में स्कूल खोलने का कोई विचार नहीं, कोरोना से मौतों पर काबू  के लिए मांगे सुझाव : सत्येंद्र जैन ...

तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना के मामले राज्य में नए स्तर पर पहुंच गए हैं, इसलिए लोग जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बेड की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी कर रही है। उन्होंने बताया, “पिछले एक हफ्ते में हमने 5,000 बेड बढ़ाए हैं, आज भी 50 प्रतिशत बेड उपलब्ध हैं। इसे हम और बढ़ा रहे हैं।” उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दिल्ली के कोविड केयर सेंटर में 5,525 बेड दिल्ली सरकार के हैं, जिसमें से 2 प्रतिशत बेड भरे हुए हैं, शेष खाली हैं। सत्येंद्र जैन ने कहा, “केंद्र सरकार से हमने निवेदन किया है कि जिस स्तर पर पहले बेड उपलब्ध थे, वैसे फिर से करें। उनके पास अभी 1,090 बेड हैं, जबकि पहले 4,000 से ज्यादा थे।”

मामलों के दुगना होने की अवधि घटी

Arvind Kejriwal Calls Meeting As Delhi Sees 53% Jump In Covid Cases

रविवार, 11 अप्रैल को पूरे देश में कोरोना के कुल 1,69,914 मामले आए, जो पिछले दिन के मुकाबले 17,349 ज्यादा थे। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 904 थी, जो पिछले दिन से 66 ज्यादा थी। गौरतलब है कि 6 महीने बाद एक दिन में 900 से ज्यादा मौतें हुई हैं। इससे पहले 900 से ज्यादा मौतें 17 अक्टूबर को हुई थीं। उस दिन 1,032 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई थी। 11 अप्रैल तक देश में कोरोना को कुल सक्रिय मामले 11,95,957 थे। इस समय देश में संक्रमण के कुल मामलों के दोगुना होने की अवधि 60.2 दिन है और मौतों की संख्या दोगुनी होने की अवधि 139.5 दिन है। देश में अब तक कुल 1,35,25,389 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 1,70,210 लोगों की इससे मृत्यु हो चुकी है। वहीं 1,21,53,715 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं।