आपका अखबार ब्यूरो।
उत्तर प्रदेश में पक्ष और विपक्ष दोनों के शीर्ष नेता कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोवेल कोरोना वायरस की चपेट में आने की जानकारी खुद ट्वीट कर लोगों को दी। इससे पहले उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।

योगी आदित्यनाथ पहले से ही आइसोलेशन में थे

Up Corona Udpate Cm Yogi Home Isolate Gives Instruction - कोरोनाः खुद सीएम योगी हुए आइसोलेट, अब वर्चुअली करेंगे काम, लॉकडाउन पर दिया यह बयान | Patrika News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार, 13 अप्रैल को ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि उनके संपर्क में रहने वाले कुछ अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, इसलिए उन्होंने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। अब बुधवार, 14 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट किया है, “शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।”

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एस.पी. गोयल, विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश भी हुए संक्रमित

Big News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव हुए कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में इलाज शुरू - lucknow news samajwadi party chief akhilesh yadav tested covid19 positive upat

योगी से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी कोरोना संक्रमण हो गया था। उन्होंने भी खुद को आइसोलेट किया हुआ है। अखिलेश ने भी यह जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी थी और अपने संपर्क में आने वालों से कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध किया था। उन्होंने ट्वीट किया था, “अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है और घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।”

तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

Lucknow Corona Death News: Lucknow:लखनऊ में कोरोना बेकाबू श्मशान घाटों पर लाशों के 'अंतिम संस्कार' के लिए करना पड़ रहा 'लंबा इंतजार' Corona uncontrollable in Lucknow Long wait ...

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है। मंगलवार, 13 अप्रैल को यहां 17,963 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए और इससे 85 लोगों की मृत्यु हो गई। ठीक होने वालों की संख्या महज 3,474 रही। उत्तर प्रदेश में पिछले एक महीने में कोरोना के मामलों में 54 गुणा से ज्यादा वृद्धि हुई है। वहीं रोज होने वाली मौतों में 28 गुणा से ज्यादा वृद्धि हुई है।

श्मशानों में अंतिम संस्कार के लिए टोकन

श्मशान घाट से ग्राउंड रिपोर्ट: क्या लखनऊ में भी छिपाए जा रहे हैं कोविड-19 के मौत के आंकड़ें

सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ का है। यहां 5,399 नए मामले सामने आए और 18 लोगों की मृत्यु हो गई। खबरें आ रही हैं कि लखनऊ के श्मशानों में अंतिम संस्कार के लिए लाइन लग रही है और इसके लिए टोकन बांटे जा रहे हैं।