बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले वेटरन एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे । सोमवार 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में उन्होंने अपने जुहू स्थित घर पर ही अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बॉलीवुड हंगामा न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार जब 10 नवंबर को उन्हें सांस लेने में दिक्कत आई थी तो उन्हें तुरंत मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि वह 12 नवंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे और घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि धर्मेंद्र का जाना, हिंदी सिनेमा के एक युग के अंत जैसा है। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री को एक गहरा धक्का लगा है।
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में किया गया। इस दौरान पूरा देओल परिवार और कई सिनेमाई दिग्गज नजर आए। हेमा मालिनी, ईशा देओल, सनी देओल, बॉबी देओल से लेकर अमिताभ बच्चन भी इस दौरान आंखों में आंसू समेटे मौजूद रहे। धर्मेंद्र को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे सनी देओल ने दी।

धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में उनके परिवार समेत एक्टर अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान और अक्ष्य कुमार जैसे कई अभिनेता शामिल हुए। धर्मेंद्र जुहू में देओल बंगले में रह रहे थे, उनके बेटे सनी देओल उनके साथ थे। उनकी पहली पत्नी प्रकाश और पहली शादी से हुई बेटियां भी उनके घर पर उनके आस-पास थीं।
धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे सम्मानित और लोकप्रिय सितारों में से एक रहे। सात दशकों से अधिक लंबे करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव थे। उन्हें कुछ वक्त पहले फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे। धर्मेंद्र जल्द ही अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस में भी नजर आने वाले हैं । ये एक्टर की आखिरी फिल्म है, जो इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होगी।
अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। क्या नेता क्या अभिनेता… उनके निधन से सबको गहरा सदमा लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताते हुए X पर पोस्ट लिखा है। मोदी ने लिखा, “धर्मेंद्र का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है। धर्मेंद्र एक जबरदस्त अभिनेता थे। उन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिलों को छुआ। धर्मेंद्र अपनी सादगी, विनम्रता के लिए जाने जाते थे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं। ॐ शांति।”

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, “अपने बेहतरीन अभिनय से दशकों तक हर देशवासी के दिल को छूने वाले धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। एक सामान्य परिवार से आकर उन्होंने फिल्म जगत में अपनी अमिट पहचान बनाई। धर्मेंद्र जी उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक रहे, जिन्होंने जिस किरदार को छुआ, वह जीवंत बन उठा और अपनी इसी कला के माध्यम से उन्होंने हर आयु-वर्ग के करोड़ों दर्शकों का दिल जीता। अपने अभिनय से वे सैदव हमारे बीच रहेंगे। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति शांति शांति।”
महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। सिनेमा में लगभग सात दशकों के उनके अद्वितीय योगदान को हमेशा सम्मान और मोहब्बत के साथ याद रखा जाएगा।
धर्मेंद्र जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस दुख की घड़ी में… pic.twitter.com/a4Wl1JOM3G
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 24, 2025
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। सिनेमा में लगभग सात दशकों के उनके अद्वितीय योगदान को हमेशा सम्मान और मोहब्बत के साथ याद रखा जाएगा। धर्मेंद्र जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं।”
धर्मेंद्र ने दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उन्होंने अपने करियर में कई पुरस्कार भी जीते । साल 2012 में उन्हें भारत सरकार के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। उन्होंने कई बार आलोचकों और दर्शकों की प्रशंसा भी हासिल की। उनके योगदान के कारण उन्हें बॉलीवुड के सबसे महान और प्रतिष्ठित अभिनेताओं में गिना जाता है।



