इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) 2025 की  फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ को प्रमोट करेंगे। एक सूत्र के हवाले से दी गई खबर में ‘बॉलीवुड हंगामा न्यूज़ नेटवर्क’ ने इसका खुलासा किया है। खबर  गया कि ‘धुरंधर’ फिल्म की टीम गोवा में चल रहे 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में ग्रैंड अपीयरेंस देगी।

Courtesy: dirdip.goa instagram

28 नवंबर को पणजी स्थित विशाल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में होने वाला क्लोज़िंग सेरेमनी इवेंट मीडिया, फिल्म इंडस्ट्री और आम दर्शकों के लिए हमेशा से खास रहा है। ऐसे में फिल्म की टीम के लिए ये एक परफ़ेक्ट मंच होगा जहां फिल्म को लेकर बात की जा सके। आईएफएफआई के लिए भी ये फायदेमंद है क्योंकि फिल्म की स्टार कास्ट की मौजूदगी और भी ज्यादा ध्यान आकर्षित करेगी।

सूत्र ने बताया, “फिल्म के लीड स्टार रणवीर सिंह और निर्देशक आदित्य धर का क्लोज़िंग सेरेमनी में होना तय माना जा रहा है। रणवीर फिल्म के गानों पर स्टेज पर परफ़ॉर्म भी करेंगे। इनके अलावा फिल्म की बाकी टीम के भी उपस्थित रहने की उम्मीद है।”

रणवीर सिंह के साथ धुरंधर में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को जियो स्टूडियोज और B62 स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस क्लोज़िंग सेरेमनी में रजनीकांत और कृति सेनन के भी शामिल होने की उम्मीद है।