आपका अखबार ब्यूरो।
देश में कोरोना संक्रमण पर कुछ हद तक लगाम जरूर लगी है लेकिन मरने वालों का आंकड़ा अभी भी डराने वाला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार 17 मई को सुबह आठ बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़ों के अनुसार पिछले एक दिन में 2 लाख 81 हजार 386 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 3 लाख 78 हजार 741 मरीज ठीक हुए हैं। संक्रमण के कारण 4,106 मरीजों की जान गई।
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2 करोड़ 49 लाख 65 हजार 463 पहुंच गया है। हालांकि इनमें से अब तक 2 करोड़ 11 लाख 74 हजार 76 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2 लाख 74 हजार 390 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटी है। इस समय देश में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस 35 लाख 16 हजार 997 हैं। अभी तक देश में 18 करोड़ 29 लाख 26 हजार 460 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
#GoM Meeting
India will have 51.6 cr #COVID19Vaccine doses by July.
Continuous efforts are being made to increase production and availability of vaccines to further accelerate the world’s #LargestVaccineDrive @PMOIndia @MoHFW_INDIA #Unite2FightCorona #IndiaFightsCOVID19 pic.twitter.com/UUAi82COES— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) May 17, 2021
साथ ही संक्रमण की दर भी 16.98 फीसदी हो गई है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 14.66 प्रतिशत है। कोरोना के 74.69 फीसदी एक्टिव मामले दस राज्यों में हैं। ये हैं- कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने बताए ब्लैक फंगस से बचने के उपाय
दूसरी लहर को लेकर काफी सही साबित हो रहा है आईआईटी कानपुर का गणितीय मॉडल
अपने ब्लॉग जिज्ञासा में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जोशी लिखते हैं: आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर का जो गणितीय मॉडल तैयार किया है, वह काफी हद तक राष्ट्रीय स्तर पर और देश के प्रमुख राज्यों के स्तर पर सटीक चल रहा है। हाल में इस मॉडल को लेकर काफी चर्चा रही थी। मैं तबसे इनके अपडेट पर नजर रखता हूँ। आप यदि इसे तारीखों के हिसाब से देखना चाहते हैं, तो इसकी वैबसाइट पर जाना पड़ेगा, पर यदि केवल नेचुरल कर्व को समझ सकते हैं, तो देखें कि नीले रंग की रेखा वास्तविक आँकड़े को बता रही है और नारंगी रेखा इनके मॉडल की है।
इस मॉडल पर जो जानकारी दर्ज है, उसके अनुसार 12 मई को देश में 3,76,013 संक्रमणों के नए मामले आए, जबकि इस मॉडल ने 3,26,092 का अनुमान लगाया था। अब इसका अनुमान है कि 15 मई को यह संख्या तीन लाख के नीचे और 23 मई को दो लाख के नीचे और 3 जून को एक लाख के नीचे चली जाएगी। इसके बाद 8 जुलाई को यह संख्या 10 हजार से भी नीचे होगी। जुलाई और अगस्त में स्थितियाँ करीब-करीब सामान्य होंगी।
दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अनुमानों पर भी नजर डालनी चाहिए। इसके अनुसार 12 मई को दिल्ली में 14,440 नए मामले आए, जबकि इस मॉडल के अनुसार 15,711 आने चाहिए थे। उत्तर प्रदेश का आँकड़ा 11 मई तक का है, जिसके अनुसार 25,289 मामले आए, जबकि इनके मॉडल के अनुसार 23,290 होने चाहिए। इसकी वैबसाइट पर जाकर आप उन शहरों के आँकड़ों की तुलना भी कर सकते हैं, जिनका मॉडल इन्होंने तैयार किया है। मुझे यह मॉडल काफी हद तक सही लग रहा है।
इनकी वैबसाइट का लिंक है :
https://www.sutra-india.in/about
ऑक्सीजन थी और वो ऑक्सीजन के लिए तड़पते रहे… दिल्ली में 33 मरीजों का हत्यारा कौन?