आपका अख़बार ब्यूरो।

दो घंटे पांच मिनट लंबी अक्षय कुमार की स्पाई थ्रिलर बेलबॉटम 19 अगस्त को भारत और दुनियाभर के सिनेमाघरों में 2डी और 3डी प्रिंट में रिलीज हो रही है। फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है। प्रायः सीबीएफसी की फ़िल्मों में बहुत अधिक काट छांट करने के लिए आलोचना की जाती रही है। लेकिन उसने अक्षय कुमार की बेलबॉटम को बिना किसी कटौती के यू/ए सर्टिफ़िकेट दिया है।


एक भी सीन पर कैंची नहीं

BellBottom | Official Trailer | Akshay Kumar | Vaani | Vashu, Jackky Bhagnani | Huma | Aug 19, 2021 - YouTube

सीबीएफ़सी ने बेलबॉटम में एक भी सीन पर अपनी कैंची नहीं चलाई है। बॉलीवुड की प्रमुख मनोरंजन वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा ने यह खबर दी है। खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि सीबीएफ़सी ने बेलबॉटम को बिना किसी कटौती के यू/ए प्रमाणपत्र प्रदान किया है। जब फिल्म सेंसर सर्टिफिकेट के लिए गयी तो निर्माताओं को लग रहा था कि शायद सीबीएफसी बेलबॉटम के कुछ दृश्यों या संवादों में कटौती या संशोधन करने के लिए कहेगा। इसके कई कारण थे। एक तो यह कि फिल्म एक वास्तविक जीवन के अपहरण की घटना और भारतीय अधिकारियों द्वारा किए गए एक गुप्त ऑपरेशन से संबंधित है। इसके अलावा फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी दिखाया गया है। ऐसे में, सीबीएफसी के पूर्व के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए मेकर्स को लग रहा था कि जांच समिति द्वारा कम से कम कुछ कटौती करने के लिए तो जरूर कहा जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

मेकर्स की रिसर्च से सेंसर बोर्ड खुश

सूत्र ने बताया, “यह बहुत ही खुशी की बात है कि सीबीएफ़सी ने बेलबॉटम में एक भी दृश्य या संवाद में कटौती करने के लिए नहीं कहा। बल्कि सीबीएफ़सी बेलबॉटम के मेकर्स द्दारा की गई रिसर्च और सटीक निष्पादन से बेहद खुश हुआ। इसलिए उन्होंने इस फ़िल्म को बिना किसी कटौती के यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास करने का फैसला किया।”

कहानी 80 के दशक पर आधारित

Is Akshay Kumar's Marjaawaan Song Poster from Bell Bottom Copied from This Pic?

सीबीएफ़सी ने बेलबॉटम को 12 अगस्त को यू/ए सर्टिफिकेट दिया था। फ़िल्म की कुल लंबाई 125.37 मिनट, यानी 2 घंटे 5 मिनट है। उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार की बेलबॉटम एक पीरियड स्पाई थ्रिलर मूवी है। फिल्म की कहानी 80 के दशक पर आधारित है। फिल्म में अक्षय एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे। अक्षय कुमार के साथ इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आनेवाले कलाकारों में वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी शामिल हैं। फिल्म के निर्देशक रंजीत एम तिवारी हैं। इस फ़िल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है। फिल्म को प्रोड्यूस करने वालों की लम्बी फेहरिस्त है जिसमें वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिषा अडवाणी, मधु भोजवाणी और निखिल अडवाणी जैसे नाम शामिल हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 2डी के साथ साथ 3डी में भी रिलीज हो रही है।