आपका अखबार ब्यूरो।

करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी दीपिका पादुकोण स्टारर ‘गहराइयां’ को लेकर काफी माहौल बनाया गया था। रिलीज के पहले से ही फिल्म काफी चर्चा में आ गई थी। इस फिल्म को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए थे। कहा गया था कि आधुनिक समय में मानवीय रिश्तों की जटिलताओं को यह फिल्म बहुत गहराई से दिखाती है। इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभाने वाली अनन्या पांडे तो इस फिल्म में रोल पाने के लिए निर्देशक शकुन बत्रा के पीछे पड़ गई थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- ‘आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन मैं इसके (गहराइयां) लिए फाइनल हुई तो इतनी खुश थी कि कुछ देर तक बाथरूम में बंद रही, ताकि कुछ देर आराम से अपनी खुशी का जश्न मना सकूं।’ वहीं फिल्म की नायिका दीपिका पादुकोण ने कहा था- ‘मैंने इतनी परतों वाला और जटिल किरदार कभी नहीं किया था, और इसी बात ने मुझे फिल्म में काम करने के लिए आकर्षित किया।’

Image

बहरहाल, 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर यह फिल्म रिलीज हुई और रिलीज के पहले इसके बारे में जैसी बातें कही गई थीं, जो माहौल बनाया गया था, उन अपेक्षाओं पर यह खरी नहीं उतरी। ज्यादातर फिल्म समीक्षकों ने इसे बेहद साधारण फिल्म बताया।

कंगना भी कूदीं मैदान में

कंगना रनोत को करण जौहर और दीपिका पादुकोण से ‘विशेष लगाव’ है, यह बात किसी से छिपी नहीं है और कंगना यह समय-समय पर जाहिर भी करती रहती हैं। कुछ दिन पहले एक पत्रकार ने प्रेस कांफ्रेंस में दीपिका को लेकर कंगना से सवाल पूछा था, तो उन्होंने ने टका-सा जवाब दे दिया कि वह दीपिका की फिल्म को प्रमोट करने के लिए नहीं आई हैं। अब जबकि फिल्म रिलीज हो चुकी है, कंगना ने करन और दीपिका की ‘गहराइयां’ की तीखी आलोचना की है। कंगना ने इस फिल्म को कचरा बताया है। हालांकि उन्होंने न तो दीपिका का नाम लिया है, न करन का, लेकिन पोस्ट से एकदम स्पष्ट है कि वह किसके बारे में बात कर रही हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा है- ‘मैं भी एक मिलेनियल हूं, लेकिन इस तरह के रोमांस को जानती और समझती हूं। मिलेनियल/ नए जमाने/ शहरी फिल्मों के नाम पर कृपया कचरा न बेचें। बुरी फिल्में, बुरी फिल्में ही होती हैं। अंग प्रदर्शन या पोर्नोग्राफी की कितनी भी मात्रा डाल दो, वो उसे बचा नहीं सकती। यह एक बुनियादी तथ्य है कि इसमें कोई गहराइयां वाली बात नहीं है।’

गौरतलब है कि मिलेनियल उन लोगों को कहा जाता है, जो 1981 से लेकर 1996 के बीच पैदा हुए हैं, यानी आज 26-41 वर्ष की आयु के हैं।

धर्मा प्रोडक्शन ने खुद पोस्ट कर दी नकारात्मक टिप्पणी

 

 

दर्शकों ने भी सोशल मीडिया के जरिये इस फिल्म को लेकर अपनी राय प्रकट की है, जिसमें ज्यादातर नकारात्मक टिप्पणियां हैं। दिलचस्प बात तो यह हुई कि खुद धर्मा प्रोडक्शन की टीम ने एक नकारात्मक टिप्पणी पोस्ट कर दी। एक दर्शक ने कमेंट किया था- गहराइयां देखने के बाद मेरे दिमाग में सिर्फ वही गहराइयां हैं, जो इस फिल्म को देखने के बाद मेरे दिमाग को हुए नुकसान से पैदा हुई हैं।

दरअसल धर्मा प्रोडक्शन की टीम फिल्म के बारे में दर्शकों से मिले सकारात्मक कमेंट को पोस्ट कर रह रही थी। इसी क्रम में उन्होंने उपर्युक्त टिप्पणी भी पोस्ट कर दी। जल्दी ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया, लेकिन तब तक कई लोगों ने उसका स्क्रीनशॉट लेकर रख लिया था, जो अब वायरल हो रहा है।