18 देश घूमते हुए 70 दिन में पहुंच जाएंगे
लोगबाग दिल्ली से लंदन हवाई जहाज से जाते हैं। लेकिन अगर आपको दुनिया घूमने का शौक है, तो आप 70 दिनों में 18 देश होते हुए सड़क के रास्ते भी लंदन जा सकते हैं। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो गुड़गांव की एक निजी ट्रेवलर कंपनी की पहली बस अगले साल मई में लंदन के लिए रवाना होगी।
दिल्ली से लंदन के 70 दिन के सफर में आप जिन 18 देशों से होकर गुजरेंगे वे हैं- भारत, म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिस्तान ,उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम। अलग-अलग देशों की यात्रा करने का सपना देखने वालों के लिए यह काफी अच्छा मौका हो सकता है। ट्रिप पर लोगों के ठहरने का इंतजाम 4 स्टार और 5 स्टार होटल में किया जाएगा। हालांकि इसके लिए काफी रकम भी खर्च करनी पड़ेगी।
पहले भी सड़क के रास्ते जा चुके हैं लंदन
एडवेंचर ओवरलैंड टैवलर कंपनी के फाउंडर तुषार अग्रवाल ने कहते हैं, ‘मैंने और मेरे साथी संजय मदान 2017, 2018 और 2019 में कार से दिल्ली से लंदन गये थे, वहीं हमारे साथ कुछ अन्य साथी भी थे। हम हर साल इस तरह का एक ट्रिप आर्गनाइज करते हैं। ….हमसे कई लोगों ने इस प्लान में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद हमने ये बस का प्लान बनाया। दरअसल इस ट्रिप को 15 अगस्त को लॉन्च किया है। हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये सफर मई 2021 को शुरू हो। फिलहाल कोरोना को देखते हुए इस सफर का रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किया है। भारत के साथ-साथ अन्य देशों के हालातों को देखते हुए इस सफर को शुरू किया जाएगा।’
तुषार अग्रवाल ने बताया कि ‘70 दिनों के इस सफर में हर तरह की सुविधा मिलेगी। रुकने की व्यवस्था 4 सितारा या 5 सितारा होटल में होगी। यात्री अन्य देशों में भारतीय खाने का लुत्फ उठाना चाहेंगे, तो उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा, चाहे वो किसी भी देश में हों।’
एडवेंचर ओवरलैंड टैवलर कंपनी के फाउंडर तुषार अग्रवाल के अनुसार, ‘इस सफर के लिए पैशनेट होना बहुत जरूरी है। दुनिया घूमने का शौक होगा तभी आप इस सफर में शामिल होंगे।’
‘बस टु लंदन’ खास बातें :
15 अगस्त को निजी ट्रैवलर कंपनी ने लांच किया सफर- ‘बस टु लंदन’
21 मई 2021 से हो सकती है सफर की शुरुआत
70 दिन का सफर
20 यात्री होंगे बस में, सभी सीटें बिजनेस क्लास
20 हजार किलोमीटर की यात्रा
18 देशों से गुजरेगी बस
10 वीजा लेने होंगे हर यात्री को
15 लाख रुपये की करीब प्रति व्यक्ति खर्च
4 या 5 सितारा होटलों में होगा ठहरने का इंतजाम
सुविधाएं क्या मिलेंगी
‘बस टु लंदन’ खास तरीके की बस है। इस में 20 सवारियों के बैठने का इंतजाम होगा। सभी सीटें बिजनेस क्लास होंगी। 20 सवारी के अलावा बस में 4 अन्य लोग ड्राइवर, असिस्टेंट ड्राइवर, आॅर्गनाइजर की तरफ से एक व्यक्ति और एक गाइड होगा। दरअसल 18 देशों के इस सफर में गाइड बदलते रहेंगे, जिससे कि यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
सफर के लिए 10 वीजा की जरूरत
हर एक के मन में यह सवाल होगा कि इस यात्रा में लिए वीसा और कितना धन लगेगा? एक व्यक्ति को इस यात्रा के लिए दस वीसा की जरूरत होगी। ट्रैवलर कंपनी ही वीसा का पूरा इंतजाम करेगी ताकि यात्रियों को परेशान न होना पड़े। दिल्ली से लंदन तक के सफर के लिए एक व्यक्ति को15 लाख रुपये खर्च करने होंगे। इस यात्रा के लिए ईएमआई का विकल्प भी दिया जाएगा।