पूर्व पीएम इमरान खान ने ISI पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार 28 अक्टूबर 2022 को हकीकी आजादी मार्च की शुरूआत की। मार्च का मकसद शहबाज शरीफ सरकार को उखाड़ के फेंकना है। लाहौर से ये मार्च निकला है जो इस्लामाबाद तक जाएगा।इमरान खान का ये आजादी मार्च राजधानी इस्ला्माबाद की ओर बढ़ रहा है। शुक्रवार को शुरू हुआ ये मार्च रात में लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान पर रुका और आज सुबह यहीं से मार्च आगे बढ़ेगा। पीटीआई प्रमुख इमरान खान के इस मार्च के साथ इस्लामाबाद चार नवंबर तक पहुंचने की योजना है।
ISI पर इमरान ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
इमरान ने की भारत की तारीफ
इमरान ने अपने भाषण के दौरान भारत की खुलकर तारीफ की। इमरान ने सिर्फ़ भारत की स्वतंत्र विदेश नीति की तारीफ ही नहीं की बल्कि रूस से तेल खरीदने को लेकर भी भारत के फैसले को जायज ठहराया। वहीं, उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि वो नवाज शरीफ की तरह देश को छोड़कर नहीं जाएंगे। इमरान बोले, मेरा जीना भी इसी जमीन पर होगा और मेरा मरना भी इसी जमीन पर ही होगा। मैं वो पाकिस्तान देखना चाहता हूं जो आजाद मुल्क हो। इसके लिए आपको ताकतवर फौज चाहिए होती है। अगर आपकी फौज कमजोर होती है तो मुल्क की आजादी चली जाती है। हम अपने मुल्क को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते है
वहीं, इमरान खान को पाकिस्तावन की शक्तिशाली सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई ने एक दिन पहले ही चेतावनी दी थी। इस बीच पाकिस्तानी मीडिया इमरान की गिरफ्तारी की भी आशंका से इनकार नहीं कर रही। (एएमएपी)