टी-20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू भी नहीं हुआ था कि क्रिकेट पंडितों ने सूर्यकुमार यादव की बातें करनी शुरू कर दी थी। उन्हें इस वर्ल्ड कप का सबसे खतरनाक बल्लेबाज आंका जा रहा था। और, जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो सूर्यकुमार ने अपने लिए की गई भविष्यवाणियों को बेकार भी नहीं जाने दिया। वो सबकी उम्मीदों पर खरे उतरते दिख रहे हैं। अब आलम ये है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बल्लेबाजी के चर्चे तो कुछ दूसरे बल्लेबाजों के भी हैं लेकिन किसी के बल्लेबाजी वाले अलग अंदाज के चर्चे हैं तो वो नाम सिर्फ सूर्यकुमार यादव हैं। पाकिस्तान में तो यहां तक कहा जा रहा है कि भारत का ये बल्लेबाज दूसरे ग्रह से आया है।आपने विराट कोहली का कवर ड्राइव देखा होगा। रोहित शर्मा का पुल शॉट भी देखा होगा। लेकिन, जब कोई बल्लेबाज ऑफ स्टंप पर जाकर घुटने के बल बैठकर विकेटकीपर के सिर के ऊपर से सिक्स मारे तो आप क्या कहेंगे। सूर्यकुमार यादव ऐसे ही बल्लेबाज हैं। वैसे ये तो उनकी एक झलक है। ऐसे ना जाने कितने शॉट भारत के इस मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज के पिटारे में है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप के 42वें मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर आग लगा दी। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उन्होंने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की धुनाई कर डाली। सूर्या जब मैदान पर आए तब टीम इंडिया थोड़ी मुश्किल में थी। 15 ओवर में 4 विकेट पर टीम का स्कोर महज 107 रन था। सूर्या ने इसके बाद ऐसी तबाही मचाई कि क्रिकेटप्रेमियों के रौंगटे खड़े हो गए।

एक के बाद एक चौके-छक्के

ब्लेसिंग मुजाराबानी के 16वें ओवर में उन्होंने तीन चौके कूट डाले। इसके बाद 17वें ओवर में रिचर्ड नागरवा की पहली गेंद पर चौका, तीसरी पर छक्का ठोक सूर्या ने जिम्बाब्वे के खेमे में खलबली पैदा कर दी।

हाल ही बने हैं टी 20 नंबर 1 बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव हाल ही टी 20 इंटरनेशनल के नंबर 1 बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ ये मुकाम हासिल किया है।

वसीम अकरम ने कहा- दूसरे बल्लेबाजों से अलग हैं

वसीम अकरम ने कहा कि ” मुझे तो लगता है कि वो किसी दूसरे ग्रह से आया है। वो दूसरे बल्लेबाजों से बिल्कुल अलग है। उन्होंने सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ रन नहीं बनाए हैं बल्कि दूसरी बड़ी वर्ल्ड क्लास टीमों के खिलाफ भी स्कोर कर रहे हैं। वो फीयरलेस हैं।”

सूर्यकुमार यादव टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अंदर अभी तक तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम अब तक खेले 5 मैचों में 225 रन हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193 से ज्यादा का है। (एएमएपी)