गूगल की कंपनी अल्फाबेट करेगी छंटनी, एचपी कर्मचारियों पर भी नौकरी का संकट।
नई रैंकिंग और परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट योजना
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल एक नई रैंकिंग और परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट योजना के जरिए अपने कर्मचारियों की परफॉर्मेंस का आकलन करेगी। यह रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है, जब टेक की तीन शीर्ष कंपनियों मेटा, ट्विटर और अमेजन ने बीते कुछ हफ्तों में दुनियाभर में हजारों कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है। इस नई योजना के जरिए कंपनी के प्रबंधक अगले साल की शुरुआत में उम्मीद से कमतर परफॉर्म करने वाले कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। इसके साथ ही मैनेजमेंट, टीम के सदस्यों को रैंक करने और उन्हें उसी के अनुरूप बोनस और स्टॉक ग्रांट दे सकेगा। हालांकि, गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने अभी तक आधिकारिक रूप से छंटनी की पुष्टि नहीं की है।
अल्फाबेट का घटा मुनाफा
अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर संकट और मंदी की आशंका के चलते 2022 की तीसरी तिमाही में अल्फाबेट का मुनाफा 27 फीसदी घटकर 13.9 अरब डॉलर रहा है। जबकि रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 69.1 अरब डॉलर रहा है। हाल ही में अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा था कि वे अल्फाबेट को 20 फीसदी और सक्षण बनायेंगे। अपने इस बयान के जरिए उन्होंने छंटनी के संकेत दिए थे। रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों को निकाला जाना उनमें से कुछ लोगों को अल्फाबेट ने कंपनी में नई भूमिका में आवेदन करने के लिए 60 दिनों का समय दिया है। गूगल ने नई हायरिंग पर भी रोक लगा दी है।
एचपी के कर्मचारियों पर भी लटकी छंटनी की तलवार
टेक कंपनी हेवलेट-पैकार्ड (एचपी) ने भी 4 से 6 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अगले तीन साल में बड़े पैमाने पर छंटनी की योजना बना रही है। दरअसल, अमेरिका में मंदी की आशंका के बीच कई बड़ी कंपनियां अपने खर्चों में कटौती करने के लिए बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही है। कंपनी ने बताया कि उसके चौथी तिमाही के राजस्व में 11.2 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।
उल्लेखनीय है कि एचपी कंप्यूटर बनाने वाली एक अमेरिकी कंपनी है, जो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है। एचपी से पहले अपने खर्चों में कटौती को लेकर कई दिग्गज कंपनियों ट्विटर, मेटा यानी फेसबुक, अमेजन के अलावा माइक्रोसॉफ्ट और सेल्सफोर्स ने छंटनी की है। (एएमएपी)