लड़कियों को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी देने और 5 साल में 20 लाख रोजगार का वादा।

गुजरात में करीब 3 दशक से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर दिया। गुजरात के लिए भाजपा के इस संकल्प पत्र में 40 वादे किए गए हैं, जिसमें 5 वर्षों में युवाओं को 20 लाख रोजगार, आईआईटी की तर्ज पर 4 गुजरात प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित करना, गुजरात कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर व अन्य शामिल हैं।इस घोषणा पत्र के जरिए भाजपा ने हर वर्ग को लुभाने की कोशिश की है। इस घोषणापत्र में महिलाओं को भी खास तवज्जो दी गई है। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नड्डा ने कहा कि भाजपा के शासन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात का निरतंर विकास हो रहा है। भाजपा ही राज्य का समग्र विकास कर सकती है। भाजपा ने हमेशा सभी वर्गों के हित के लिए बिना भेदभाव के काम किया है।

भाजपा ने घोषणा पत्र में किए ये वादे

– गुजरात में 5 साल में 20 लाख रोजगार देंगे।
– छात्राओं को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी देंगे।
– यूनिफॉर्म सिविल कोड कमेटी की सिफारिशों को लागू करेंगे।
– गुजरात में 2 सी फूड पार्क स्थापित करेंगे।
– महिलाओं को 5 साल में 1 लाख रोजगार देंगे।
– मजदूरों के श्रमिक क्रेडिट कार्ड बनाएंगे और कार्ड के जरिए उन्हें बिना ब्याज के 2 लाख रुपये तक का लोन देंगे।
– एससी-एसटी, ओबीसी या EWS बच्चों का दाखिला अगर किसी टॉप रैंकिक कॉलेज में होता है तो उसे पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपए देंगे।
– आयुष्मान भारत योजना के तहत जो 5 लाख तक का हेल्थ कवरेज मिल रहा है उसे 10 लाख करेंगे।
– मुख्यमंत्री के फ्री डायग्नोस्टिक स्कीम के तहत दो कॉर्पस बनाया जाएगा, जो इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के हर किस्म के डायग्नोसिस को मुक्त करेगा।
– 25 हजार करोड़ खर्च करके ‘इरीगेशन की फैसिलिटी’ को सुजलाम सुफलाम योजना के तहत आगे बढाएंगे।
– आतंकवादी संगठनों के स्लीपर सेल की पहचान के लिए अलग से सेल बनाएंगे।
– भारत विरोधी ताकतों से निपटने और संभावित खतरों की पहचान कर उन्हें खत्म करने को एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल बनाएंगे।
– सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से बचाने और असामाजिक तत्वों से वसूली के लिए कड़ा कानून भी बनाएंगे।
– संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 2500 करोड़ देंगे।
– गौशाला को बेहतर बनाने के लिए 5000 करोड़ देंगे।
– नौवीं से 12वीं कक्षा तक की छात्रा को मुफ्त साइकिल देंगे।
– 10 हजार करोड़ रुपए के बजट से 20 हजार सरकारी स्कूलों को को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाएंगे।
– गुजरात में 4 इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी डेवलप किए जाएंगे।
– देवभूमि द्वारका कॉरिडोर बनाएंगे।
– गुजरात को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का गंतव्य बनाकर अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के बराबर बनाएंगे।

हमने जो कहा है वह करके दिया : नड्डा

इस दौरान नड्डा ने कहा कि गुजरात विकास की गंगोत्री है और उस गंगोत्री में जब हम विकास की बात करते हैं तो हम नए संकल्प के साथ अपने आप को फिर से पुनर्स्थापित करते हुए आगे बढ़ने की बात करते हैं। हमने जो कहा है वह करके दिया है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि संविधान ही हमारा सबसे बड़ा धर्म है, उस पर चलना और उसे संभाल कर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद

गौरतलब है कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है और मतगणना 8 दिसंबर को होगी। राज्य में इस बार भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 99 सीट हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थी। भाजपा ने अधिकतर शहरी क्षेत्रों में जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया था।

ज्ञात हो कि गुजरात को लंबे समय से भाजपा का गढ़ माना जाता है। भाजपा गुजरात में 1995 से लगातार सत्ता में हैं। यह चुनाव बेहद अहम हैं क्योंकि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में सत्ता बरकरार रखना चाहती है, जबकि कांग्रेस राज्य में पिछले 27 साल से सत्ता से बाहर रहने के चलते विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने की उम्मीद लगाए है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) पिछले कुछ सालों से यहां अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी हुई है। (एएमएपी)