पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस ने पहले ही चेतावनी दी थी कि किसी को भी प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। ना ही किसी भी तरह का मार्च करने दिया जाएगा। फिलहाल पटेल चौक पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, आम आदमी पार्टी के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी जमकर नारेबाजी की। भाजपा कार्यकर्ता केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
केजरीवाल की रिहाई को लेकर प्रदर्शन
मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप के पीएम आवास घेराव के विरोध के दौरान पुलिस ने पंजाब के मंत्री और आप नेता हरजोत सिंह बैंस को पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया। इस दौरान कई नेता और कार्यकर्ता पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के पास पहुंच गए। जिन्हें हिरासत में लेकर बसों में भर दिया गया है। दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा, ‘दिल्ली के लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को जेल कैसे भेजा गया और शरद रेड्डी को जमानत कैसे मिल गई, जबकि दोनों पर एक ही आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल के लिए लड़ना जारी रखेंगे।’ दिल्ली में आप के प्रदर्शन पर पार्टी नेता रीना गुप्ता ने कहा, ‘हमारी मांग है कि अरविंद केजरीवाल को तुरंत रिहा किया जाए। उनकी गिरफ्तारी अवैध है। पीएम मोदी डरे हुए हैं और वह चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में प्रचार न करें। अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।’
#WATCH | Delhi: On BJP protest demanding the resignation of Delhi CM Arvind Kejriwal, BJP candidate from New Delhi Lok Sabha Constituency Bansuri Swaraj says, “Running the government from the jail is unfavourable to the people of Delhi… I want to ask Arvind Kejriwal why is his… pic.twitter.com/df1LrnWW30
— ANI (@ANI) March 26, 2024
बीजेपी ने की केजरीवाल के इस्तीफे की मांग
शराब घोटाले के आरोप में ईडी कस्टडी में मौजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। कार्यकर्ता सचिवालय की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें रोकने के लिए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने बैरिकेड लगाए हैं, जिसे उन्होंने गिरा दिया और मार्च करने लगे। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने जेल से आदेश जारी करने को लेकर कहा, ‘कोई भी सरकार जेल से नहीं चल सकती। आप जेल से गिरोह चला सकते हैं लेकिन सरकार नहीं। कोई भी सरकार संविधान के अनुसार ही चल सकती है।’ इससे पहले बीजेपी नेता ने कहा था कि दिल्ली की जनता को केजरीवाल के जाने का कोई दुख नहीं है।
तिवारी ने कहा, ‘गिरफ्तार होने के बाद अब केजरीवाल को याद आया है कि वे दिल्ली के लोगों को पानी और सीवर की सुविधा नहीं दे सके। वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं कि वे अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध नहीं करा सके। उन्होंने आज स्वीकार कर लिया है कि पिछले 9-10 साल में उन्होंने दिल्ली का बुरा हाल कर दिया है।’ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को लेकर कहा, ‘दिल्ली के सीएम भ्रष्ट और बेईमान हैं। उन्होंने दिल्ली की जनता को लूटा है। हम उनका इस्तीफा मांगने सचिवालय जा रहे हैं। सरकार जेल से नहीं चल रही है। आफ के चरित्र की तरह, आदेश भी फर्जी हैं… अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना ही होगा…’
प्रधानमंत्री आवास के आसपास धारा 144 लागू
दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन की वजह से नई दिल्ली और मध्य दिल्ली के इलाकों में आवाजाही प्रभावित हो सकती है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हमने क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के आसपास (दंड प्रक्रिया संहिता की) धारा 144 पहले से लागू है और किसी को भी प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने की योजना का ऐलान किया था।
गौरतलब है कि ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन से संबंधित मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। वह गुरुवार तक एजेंसी की हिरासत में हैं। केंद्रीय एजेंसी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक पर शराब व्यापारियों को लाभ देने के बदले में उनसे रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लगातार चेतावनी दी जा रही है कि धारा 144 लागू है। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस समेत आप के कई नेताओं को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। (एएमएपी)