अब तक 141 सांसद किए गए निलंबित
संसद की सुरक्षा में चूक के मसले पर हंगामे को लेकर सांसदों का निलंबन जारी है। लोकसभा में मंगलवार को हंगामा कर रहे 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इन सांसदों को पूरे शीत सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने से वंचित किया गया है। इस ऐक्शन के साथ ही मौजूदा सत्र में निलंबित होने वाले सांसदों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है। इससे पहले सोमवार को ही लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45 यानी कुल 78 सांसद सस्पेंड किए गए थे। निलंबित किए गए सांसदों में दानिश अली, प्रतिभा सिंह, दिनेश चंद्र यादव, एसटी हसन, शशि थरूर, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव और रवनीत सिंह बिट्टू शामिल हैं।
#WATCH | Delhi: On opposition MPs suspended from the Parliament for the remainder of the winter session, Samajwadi Party MP Jaya Bachchan, says “It is a mockery of democracy. If there is no opposition, then what is democracy? Democracy is when the Parliament has both sides, Yes… pic.twitter.com/h4N7KX6P4i
— ANI (@ANI) December 19, 2023
चेतावनी के बाद भी सांसदों ने किया हंगामा
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू और कांग्रेस के ही मनीष तिवारी, चंद्रेश्वर प्रसाद, माला रॉय और कार्ति चिदंबरम को भी सस्पेंड किया गया है। सांसदों के निलंबन के प्रस्ताव पर विपक्ष के कई सदस्य नारेबाजी करते रहे। एक सांसद ने कहा कि सांसद को गाली देने वाला सदन में बैठेगा और सवाल पूछने वाले निलंबित किए जा रहे हैं, यह कैसा लोकतंत्र है।
#WATCH | Suspended Opposition MPs protest against the government at Parliament’s Makar Dwar pic.twitter.com/TEsq1GS7n9
— ANI (@ANI) December 19, 2023
तानाशाही बंद करनी होगी। इन सांसदों को लोकसभा में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने और चेतावनी के बाद भी हंगामा जारी रखने पर निलंबित किया गया है।

पूरे शीत सत्र के लिए किया निलंबित
संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि यह पहले ही तय हुआ था कि नए सदन में कोई भी तख्तियां लेकर नहीं आएगा, फिर भी ऐसा ही किया गया। इन सभी सांसदों को पूरे शीत सत्र के लिए निलंबित किया गया है। निलंबन के बाद डिंपल यादव ने कहा कि हम अपनी बात कहना चाहते हैं तो यह ऐक्शन ले लिया गया। उन्होंने कहा कि हम तो यही चाहते हैं कि संसद की सुरक्षा में जो चूक हुई है, उस पर बात हो और सरकार जवाब दे। वहीं फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आखिर पुलिस अमित शाह के अंडर में है तो फिर वह यहां आकर बात क्यों नहीं कर सकते थे।
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में 13 अखाड़ों के प्रमुख और 150 परम्पराओं के संत करेंगे शिरकत
इन सांसदों का हुआ निलंबन
जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें वी वेंथिलिंगम, गुरजीत सिंह औजला, सुप्रिया सुले, सप्तगिरि उलाका, अदूर प्रकाश, अब्दुल समद समदानी, मनीष तिवारी, प्रद्युत बार्दोलोई, गिरधारी यादव, गीता कोड़ा, फ्रांसिस्सको सारदिन्हा, जगत रक्षम, एसआर पार्तिविवन, फारुख अब्दुला, ज्योत्सना महंत, ए गणेश मूर्ति, माला राय, पी. वेलूसामी, ए चंदकुमार, शशि थरूर, कार्ति चिंदबंरम, सुदीप बंदोपाध्याय, डिंपल यादव, हसनैन मसूदी, दानिश अली, खदीदुल रहमान, राजीव रंजन सिंह, डीएनवी सेंथिल कुमार, संतोष कुमार, दुआल चंद्र गोस्वामी, रवनीत बिट्टू, दिनेश यादव, के. सुधाकरन, मोहम्मद सादिक, एमके विष्णु प्रसाद, पीपी मोहम्मद फैजल, साजदा अहमद, जसवीर सिंह गिल, महाबली सिंह, अमोल कोल्हे, सुशील कुमार रिंकू, सुनील कुमार सिंह, एचटी हसन, एम धनुष कुमार, प्रतिभा सिंह, थोल थिरुमावलन, चंद्रेश्वर प्रसाद, आलोक कुमार सुमन, दिलेश्वर कामत शामिल है। (एएमएपी)



