बताया कि महिला ने 29 नवंबर को अपनी जीवन समाप्त कर ली थी। इससे पहले वह 27 नवंबर को महिला किसी अन्य व्यक्ति के साथ थी। पुलिस जांच में पता चला कि उसका एक वीडियो जगदीश ने बनाया था और इसके जरिए वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। उसने वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने और निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने आत्मघाती कदम उठाया। उसकी मौत के बाद से ही जगदीश कुछ दिनों से फरार था। आख़िरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल ‘पुष्पा’ फेम जगदीश को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
कांग्रेस के आदिवासी वोट बैंक में भाजपा की सेंधमारी, आखिर कैसे शिफ्ट हुआ ये बड़ा धड़ा
जगदीश ने कुछ दिन पहले छोटे बजट के नाटक ‘सत्थी गनी रेंदु येकारलु’ में अभिनय किया था। इसके अलावा वह नितिन और श्रीलीला की फिल्म ‘एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन’ और ‘अंबाजीपेटा मैरिज बैंड’ में भी नजर आएंगे। फिल्म ‘पुष्पा’ ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन किया था। इसमें जगदीश ने अल्लू अर्जुन के खास दोस्त का किरदार निभाया था। इस भूमिका ने उन्हें बहुत लोकप्रिय बना दिया।(एएमएपी)