सबसे बड़ी बोली लगाकर प्रोजेक्ट पर किया कब्जा, डीएलएफ दौड़ से बाहर।

मुंबई शहर में एशिया महाद्वीप की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी स्लम पुनर्वास प्रोजेक्ट को संवारने की जिम्मेदारी आखिर अदाणी समूह को मिल गई है। अदाणी समूह ने 5,069 करोड़ रुपये की बोली लगाकर इस प्रोजेक्ट पर अपना कब्जा जमा लिया है। इस परियोजना के लिए दूसरे क्रमांक पर 2,025 करोड़ रुपये की बोली लगाने वाली डीएलएफ प्रतियोगिता की दौड़ से बाहर हो गई है।परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसवीआर श्रीनिवास ने पत्रकारों को बताया कि अदाणी समूह ने दुनिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों वाले धारावी पुनर्विकास के लिए 5,069 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। बोली पूरे 20,000 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए है, और परियोजना के लिए कुल समय सीमा 6.5 लाख झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिए सात साल की है, जो अभी 2.5 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले हुए धारावी स्लम पुनर्वास प्रोजेक्ट के लिए है।

इस परियोजना के लिए दक्षिण कोरिया और यूएई की संस्थाओं सहित आठ बोलीदाताओं ने अक्टूबर में आयोजित प्री-बिड मीट में भाग लिया था और उनमें से तीन ने वास्तव में परियोजना के लिए बोली लगाई थी। इसमें नमन ग्रुप भी बोली के लिए शामिल हुआ था लेकिन इसकी बोली को तकनीकी आधार पर रद्द कर दिया गया था।

झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को फायदा

मुंबई धारावी को रिडेवलप करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने जो प्लान तैयार किया है, उसके मुताबिक, वह किसी कंपनी के साथ करार कर स्लम एरिया को संवारेगी। धारावी पुनर्विकास परियोजना से इस एरिया में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को फायदा होगा और उनके जीवन में बदलाव देखने को मिलेगा। सरकार मुंबई को बेहतर बनाने की दिशा में ये बड़ा कदम उठा रही है।

प्रोजेक्ट के तहत धारावी के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले योग्य लोगों को मुफ्त में घर मिल सकेगा। जो जरूरी सुविधाओं से लैस होगा। कमेंसमेंट सर्टिफिकेट जारी होने के बाद पहले चरण का काम 7 साल में पूरा करने की उम्मीद जताई जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत झुग्गियों में रह रहे 6.5 लाख लोगों का पुनर्वास करना लक्ष्य है।

अडानी के पास 134 अरब डॉलर की संपत्ति

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। अडानी की नेटवर्थ 134.4 अरब डॉलर है। इसके साथ ही फोर्ब्स ने हालिया जारी देश के अमीरों की सूची-2022 में भी गौतम अडानी को पहले पायदान पर बरकरार रखा है। जबकि देश के दूसरे सबसे अमीर इंसान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुकेश अंबानी हैं। (एएमएपी)