सबसे बड़ी बोली लगाकर प्रोजेक्ट पर किया कब्जा, डीएलएफ दौड़ से बाहर।
इस परियोजना के लिए दक्षिण कोरिया और यूएई की संस्थाओं सहित आठ बोलीदाताओं ने अक्टूबर में आयोजित प्री-बिड मीट में भाग लिया था और उनमें से तीन ने वास्तव में परियोजना के लिए बोली लगाई थी। इसमें नमन ग्रुप भी बोली के लिए शामिल हुआ था लेकिन इसकी बोली को तकनीकी आधार पर रद्द कर दिया गया था।
झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को फायदा
मुंबई धारावी को रिडेवलप करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने जो प्लान तैयार किया है, उसके मुताबिक, वह किसी कंपनी के साथ करार कर स्लम एरिया को संवारेगी। धारावी पुनर्विकास परियोजना से इस एरिया में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को फायदा होगा और उनके जीवन में बदलाव देखने को मिलेगा। सरकार मुंबई को बेहतर बनाने की दिशा में ये बड़ा कदम उठा रही है।
प्रोजेक्ट के तहत धारावी के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले योग्य लोगों को मुफ्त में घर मिल सकेगा। जो जरूरी सुविधाओं से लैस होगा। कमेंसमेंट सर्टिफिकेट जारी होने के बाद पहले चरण का काम 7 साल में पूरा करने की उम्मीद जताई जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत झुग्गियों में रह रहे 6.5 लाख लोगों का पुनर्वास करना लक्ष्य है।
अडानी के पास 134 अरब डॉलर की संपत्ति
भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। अडानी की नेटवर्थ 134.4 अरब डॉलर है। इसके साथ ही फोर्ब्स ने हालिया जारी देश के अमीरों की सूची-2022 में भी गौतम अडानी को पहले पायदान पर बरकरार रखा है। जबकि देश के दूसरे सबसे अमीर इंसान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुकेश अंबानी हैं। (एएमएपी)