अफगानिस्तान अबतक बीते शनिवार को आए भूकंप से उबर नहीं पाया था. इस भूकंप में अफगान के चार हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इसके अलावा हजारों घर जमींदोज हो चुके हैं. वहां अभी भी राहत और बचाव का कार्य जारी है. आज सुबह एक बार फिर अफगानिस्तान भूकंप के झटकों से दहल गया. इस बार आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है । अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बुधवार सुबह आए इस भूकंप की तीव्रता नोट की गई है, ज्ञात हो कि इससे पहले आए भूकंप ने भारी नुकसान पहुंचाया था, जिसमें 2,000 लोगों की जान गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भूकंप आज सुबह 05:10 बजे आया था और इसका इपिसेंटर हेरात के 29 किलोमीटर नॉर्थ में था । तालिबानी अधिकारियों ने बताया कि शनिवार के भूकंप में पूरे हेरात में दो हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हैं, लेकिन उन्होंने मृतकों और घायलों की सटीक संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी। आज सुबह आए भूकंप से जानमाल के नुकसान के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है। जिस स्थान पर भूकंप आया वहां के गांव पहले ही मलबे में तब्दील हो चुके हैं।
नायब रफी गांव में पहले लगभग 2,500 लोग रहते थे। लोगों ने बताया कि भूकंप के वक्त जो पुरुष काम के सिलसिले में बाहर गए थे उन्हें छोड़कर कोई भी जीवित नहीं बचा। लोग शवों को सामूहिक तौर पर दफनाने के लिए बड़ी कब्र खोदने के काम में लगे हैं। तालिबान ने बताया कि 20 गांव में कम से कम दो हजार मकान तबाह हो गए हैं। भूकंप प्रभावित क्षेत्र में बस एक सरकारी अस्पताल है।

आज आए भूकंप में कितना नुकसान?

हेरात शहर के पास बुधवार को आए भूकंप के किसी तरह के जान और माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इस शहर में पांच लाख से ज्यादा लोग रहते हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, पहले आए भूकंपों ने हेरात प्रांत के ज़ेंडा जान जिले में कम से कम 11 गांवों को पूरी तरह से तबाह कर दिया था।

लोगों को खोजने की आखिरी कोशिश

इससे पहले शनिवार के रोज अफगानिस्तान में भूकंप आया था, जिसने भारी तबाही मचाई थी. संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक, स्वयंसेवक और बचावकर्मी शनिवार से काम कर रहे हैं, जो भूकंप की पिछले झटके से बचे लोगों को खोजने की आखिरी कोशिश है. इस भूकंप ने कई गावों को तबाह किया था और इससे 12 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे।

स्थानीय और राष्ट्रीय अधिकारियों ने पिछले भूकंपों से मृतकों और घायलों की संख्या की परस्पर विरोधी गणना दी है, लेकिन आपदा मंत्रालय ने कहा है कि इस भूकंप में 2,053 लोग मारे गए है. आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता मुल्ला जनान सायेक ने कहा, “हम मरने वालों और घायलों की सटीक संख्या नहीं बता सकते.”

भारतीय रुपया बढ़त पर और इजरायल-हमास युद्ध से महंगाई पर असर

शनिवार को आए भूकंप ने मचाई तबाही

एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद नईम नाम का एक शख्स ने कहा कि उसने इस भूकंप में अपने परिवार के 12 लोगों को खो दिया है. उसने कहा,”हम यहां और नहीं रह सकते. आपने देखा कि हमारा परिवार यहां शहीद हुआ है, हम यहां कैसे रह सकते हैं.” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोग घरों के बाहर टेंट लगा कर रह रहे हैं।

भूकंप में चार हजार लोगों की मौत

बीते शनिवार को अफगानिस्तान में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई. तालिबान की ओर से बताया गया कि पश्चिमी इलाके में आए इस भूकंप में चार हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इसमें 9 हजार से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. इसके अलावा 1,300 से ज्यादा घर तबाह होकर मलबे में बदल गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रत 6.3 मापी गई थी।

20 गांवों के दो हजार घर ढहे

अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ANDMA) के प्रवक्ता मुल्ला सैक ने बताया था कि अबतक 20 गांवों के दो हजार घर पूरी तरह ढह चुके हैं. इसमें चार हजार से अधिक मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थानों की 35 बचाव टीमों में कुल 1,000 से अधिक बचावकर्मी प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य कर रहे हैं. अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री मोहम्मद हसन अखुंद ने सोमवार को हेरात प्रांत में प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए अधिकारियों के एक समूह का नेतृत्व किया।

चीन ने अफगानिस्तान को पहुंचाई मदद

चीन ने रविवार को अफगान रेड क्रिसेंट को उसके बचाव और आपदा राहत प्रयासों में सहायता के लिए आपातकालीन मानवीय सहायता के रूप में 200,000 अमेरिकी डॉलर नकद प्रदान किए हैं।

इससे पहले आपदा प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने बताया था कि हेरात प्रांत के ज़ेंडा जान जिले के चार गांवों को भूकंप के झटकों से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र हेरात शहर से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था. इसके बाद तीन बहुत तेज़ झटके आए, जिनकी तीव्रता 6.3, 5.9 और 5.5 थी, साथ ही कम झटके भी आए।(एएमएपी)