🇮🇱 Why does Israel keep SHOOTING CIVILIANS? pic.twitter.com/Auzem7F3lF
— The Saviour (@stairwayto3dom) November 19, 2023
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में इस समझौते से परोक्ष रूप से जुड़े लोगों ने शनिवार को कहा कि इजराइल, संयुक्त राज्य अमेरिका और हमास ने लड़ाई में पांच दिनों के विराम के बदले गाजा में बंधक बनाई गई दर्जनों महिलाओं और बच्चों को मुक्त करने के लिए एक अस्थायी समझौते पर पहुंच गए हैं। विस्तृत छह पेज के समझौते के हिस्से के रूप में सभी पक्ष कम से कम पांच दिनों के लिए युद्ध संचालन को रोक देंगे। प्रत्येक 24 घंटे में छोटे समूहों में शुरुआती 50 या इससे अधिक बंधकों को रिहा किया जाएगा।
हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल के अंदर हुए हमले के दौरान लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया था, जिसमें 1,400 लोग मारे गए थे। अखबार ने कहा कि ड्रोन से निगरानी रोकने और जमीनी गतिविधियों पर नजर रखने पर भी सहमति बनी है। इसके अलावा गाजा में मानवीय सहायता बढ़ाने पर भी अनुमति देने की बात कही जा रही है।
वर्ल्ड कप फाइनल मैच में मचेगी धूम, 500 कलाकार करेंगे परफॉर्म, एयर शो भी होगा
अखबार के मुताबिक, अरब और अन्य राजनयिकों ने कहा कि कतर की राजधानी दोहा में कई हफ्तों की बातचीत के बाद समझौते की रूपरेखा तैयार की गई। कतर की मध्यस्थता से हुए इस समझौते के दौरान दोहा में इजराइल, अमेरिका और हमास के प्रतिनिधि वार्ता में मौजूद रहे। वाशिंगटन पोस्ट का कहना है कि इस पर व्हाइट हाउस या इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है। (एएमएपी)