देश की राजधानी दिल्ली में इस वक़्त प्रदूषण चरम पर है। आलम ये है कि यहां पर सांस लेना काफी मुश्किल हो गया है। लोग गले की चुभन, सर्दी-खांसी से बुरी तरह से पीड़ित हो रहे हैं। यहां पर धुंध की चादर छाई हुई है और AQI काफी खराब स्थिति में है, कुछ इलाकों में यह 400 से ऊपर चला गया है।फिलहाल मौसम विभाग कह रहा है कि अगले तीन-चार दिनों के अंदर यहां कि स्थिति में सुधार होगा। दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आस-पास रह सकता है।

पंजाबी बाग, दिल्ली – डीपीसीसी पीतम पुरा 401 AQI । पूसा, दिल्ली – आईएमडी पश्चिमी दिल्ली 425 AQI, शादीपुर, दिल्ली -पश्चिमी दिल्ली 423 AQI। मुंडका, दिल्ली – भीम नगर 411 AQI, परपड़गंज, दिल्ली -412 AQI, अशोक विहार, दिल्ली – डीपीसीसी 399 AQI, लोधी रोड, दिल्ली – 421 AQI है।

उल्लेखनीय है कि 0 से 50 के बीच AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।  दूसरी ओर नोएडा में AQI 301 और गाजियाबाद में भी 356 है। आज नोएडा में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आस-पास रहने के आसार है और यहां भी धुंध छाई हुई है।

उत्तराखंड : उत्तरकाशी में 40 जिंदगियां बचाने की जंग जारी, 50 घंटे बाद भी नहीं मिली कामयाबी

मौसम विभाग के अनुसार बिहार, एमपी, यूपी, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र में मौसम शुष्क रहेगा और सुबह-शाम यहां पर हल्की बारिश देखने को मिलेगी जबकि पूर्वोत्तर में हल्की बारिश होने की आशंका बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर दक्षिण में मौसम का मिजाज खराब है। तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है। यहां पर ऑरेंज अलर्ट हो गया है और बेतहाशा बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।  (एएमएपी)