HM Shri @AmitShah addresses Pratiwad Sabha in Kolkata, West Bengal. #ShahErSongeSomabesh https://t.co/lp7UDWI7Gw
— BJP (@BJP4India) November 29, 2023
शाह ने कहा, ‘ममता दीदी का समय खत्म हो चुका है, 2026 के चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी।’ उन्होंने कहा, ममता बनर्जी सोनार बांगला और मां माटी मानुष के नारे के साथ कम्युनिस्टों को हटाकर सत्ता में आईं, लेकिन बंगाल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। आज भी बंगाल में घुसपैठ, तुष्टिकरण, राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार हो रहा है। मैं आज आह्वान करने आया हूं, अगर 2026 में यहां भाजपा सरकार बनानी है, तो इसकी नींव 2024 के लोकसभा चुनाव में डाल कर फिर से मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाइए।
उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर बंगाल को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा, “27 साल बंगाल में कम्युनिस्टों का शासन रहा और ममता बनर्जी का तीसरा कार्यकाल। दोनों ने मिलकर बंगाल को बर्बाद कर दिया। पूरे देश में चुनावी हिंसा सबसे ज्यादा बंगाल में होती है। ममता बनर्जी बंगाल में घुसपैठ रोक नहीं पाई हैं। प्रदेश में खुलेआम घुसपैठियों को वोटर कार्ड और आधारकार्ड बंट रहे हैं और ममता बनर्जी चुप बैठी हैं।
बंगाल बम धमाकों से गूंज रहा है
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में हुए कई ब्लास्ट का जिक्र करते हुए कहा कि जिस बंगाल में कभी रवीन्द्र संगीत सुनाई पड़ता था, आज वहां बम धमाकों की गूंज है। पूरे देश से गरीबी खत्म हो रही है, लेकिन बंगाल में गरीबी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
राममंदिर : देवीदीन पाण्डेय ने अकेले सात सौ मुगल सैनिकों को उतारा था मौत के घाट
ममता सरकार भ्रष्ट है
ममता बनर्जी की सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा,” बंगाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। मोदीजी ने पूरे देश से आतंकवाद को समाप्त किया है। कश्मीर से जिस अनुच्छेद-370 को हटाने के लिए बंगाल के सपूत श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी ने बलिदान दिया था, उसे मोदीजी ने समाप्त किया। वामपंथी उग्रवाद को समाप्त किया। भारत के तिरंगे को चंद्रयान 3 के माध्यम से चांद पर पहुंचाया। नई संसद बनाई और देश के अर्थतंत्र को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंचाया है।
Nobody can stop the CAA, it is the country’s law and we will implement it: UHM Amit Shah in Kolkata pic.twitter.com/YbjSFbWn2K
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 29, 2023
वोट से लेंगे कार्यकर्ताओं की हत्या का बदला
पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इसके लिए हिंसक रास्ता अख्तियार नहीं करना है। अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के जितने भी कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा गया है, उनका बदला इस बार चुनाव में वोट के जरिए लेना होगा। 2026 में ममता बनर्जी की सरकार की विदाई होनी चाहिए।(एएमएपी)