अमित शाह ने कहा कि आज यहां हर घर जल की योजना की नींव डाली गई है। 45 सौ करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन किया गया है। हर घर योजना प्रधानमंत्री के मन की योजना है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि चाहे कोई गरीब ही क्यों न हो उसके घर में शुद्ध जल का पानी नल से पहुंचना चाहिए।

अमित शाह ने कहा कि आज हर घर में बिजली पहुंची है। शौचालय पहुंचा है। रोड हर तरफ बनी है। मोदी और योगी की सरकार ने ढेर सारा काम किया है। अमित शाह ने कहा कि आजमगढ़ को हमेशा कानून व्यवस्था का सामना करना पड़ता था। आज आजमगढ़ को विकास का गढ़ बनाया गया है। एयरपोर्ट भी यहां बन रहा है। इसके साथ ही सात अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे वाला यूपी अकेला प्रदेश होने वाला है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त करने का काम भी भाजपा की योगी सरकार ने किया है। जब से भाजपा 2014 से आई है, यूपी ने लगातार आशीर्वाद दिया है। 2017, 2019, 2022 हर चुनाव में वोटों से झोली भर दी है। यूपी को प्रधानमंत्री ने भी दिल खोलकर दिया है। कोई भी योजना यूपी से होकर ही जाती है। सपा-बसपा कांग्रेस केवल जातिवाद और परिवारवाद करते हैं। आपने यहां से भाजपा को जीत दिलाकर क्रांति का आह्वान किया है। यूपी की जनता 2024 में एक बार फिर से भरोसे करे और प्रचंड बहुमत से मोदी जी को जीत दिलाए।
शाह ने यहां पर संगीत महाविद्यालय का भी शिलान्यास किया। इसके बारे में कहा कि योगी जी को बधाई देता हूं कि हरिहरपुर संगीत के धराने को फिर से सम्मान देने के लिए संगीत महाविद्यालय का काम किया है। जब गुजरात में बम धमाके हुए तो पुलिस को सबसे बड़ा सूत्रधार आजमगढ़ से पकड़ा गया था। पहले छन्नू लाल की गायकी से जो इलाका जाना जाता था उसे सपा बसपा के कारण आतंक गढ़ के रूप में जाना जाने लगा था। एक बार फिर यह इलाका संगीत का इलाका और विकास का इलाका कहा जाएगा। (एएमएपी)



