A 4-foot-long Pit was found dug under the boundary wall of the Hindon Air Base.
IAF is investigating the matter.
According to the Media reports the pit has been dug close to Irshad colony.The IB, ATS & Military Intelligence teams are looking into the matter on high priority. pic.twitter.com/YUaPl8V0lN
— Defence Core (@Defencecore) December 11, 2023
सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील हिंडन एयर बेस के सहायक सुरक्षा अधिकारी मास्टर वारंट अफसर सतीश कुमार की तहरीर पर ऑफिसियल सीक्रेसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त शुभम पटेल ने सोमवार को बताया कि इरशाद कॉलोनी के पास यह गड्ढा रविवार की बीती शाम देखा गया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की गई थी। इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
तेलंगाना: भाजपा विधायकों ने किया शपथ ग्रहण का बहिष्कार, ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाने पर नाराज
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मौके पर जाकर छानबीन की गई तो वहां पर 4 फीट गहरी सुरंग मिली है। एयरबेस की सीसी बाउंड्री वाॅल इंटेक्ट है और उसमें कोई भी छेड़खानी नहीं की गई हैं। चाहरदीवारी के पास सुरंग किसने और किस उद्देश्य से खोदी है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने वायु सेना एयर बेस के सुरक्षा अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया और फिर हिंडन एयरबेस के सहायक सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रहे हैं।(एएमएपी)