भारतीय सेना ने दिया है करारा जवाब
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि भारतीय सेना ने चीन के हर उकसावे का करारा जवाब दिया है। खबरों के मुताबिक, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री से कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य करने के लिए सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखना जरूरी है।
बार-बार बातचीत रही बेनतीजा
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस मुद्दे को हल करने के लिए बार-बार बातचीत के बावजूद भारत और चीन के बीच संबंध सामान्य स्थिति में नहीं हैं। 2020 में गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प हुई थी। इसमें दोनों देशों के कई सैनिकों की मौत हो गई थी। हालांकि, यह भारतीय सेना के एक सूत्र के माध्यम से पता चलता है कि क्षति चीनी पक्ष की ओर अधिक थी।
सामने हैं नई चुनौतियां
रिपोर्ट में नई आशंकाओं की बात करें तो यह भी कहा गया है कि जिस तरह से दोनों देशों ने पैंगोंग झील, देपसांग जैसे विवादित इलाकों में सैनिकों की तैनाती की है, उससे भविष्य में टकराव की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत बार-बार आपसी चर्चा पर भरोसा करता रहा है, मगर चीन अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा।(एएमएपी)