अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने एफपीओ (एफपीओ) वापस लेने के बाद एक और बड़ा फैसला किया है। अडानी एंटरप्राइजेज ने अब बॉन्ड्स की अपनी पहली पब्लिक सेल के प्लान को टाल दिया है। बॉन्ड्स की पब्लिक सेल के जरिए अडानी एंटरप्राइजेज की 10 अरब रुपये (करीब 122 मिलियन डॉलर) जुटाने की योजना थी। अडानी एंटरप्राइजेज ने बाजार में गिरावट के बाद यह फैसला किया है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने यह बताया है।

जनवरी के लिए प्लान्ड था पब्लिक नोट इश्यू

इंडियन बिलेनियर गौतम अडानी के मालिकाना हक वाले अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने जनवरी के लिए पब्लिक नोट इश्यू प्लान किया था। इश्यू के लिए अडानी ग्रुप की कंपनी एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, एके कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल और ट्रस्ट कैपिटल के साथ काम कर रही थी। ब्लूमबर्ग ने दिसंबर में यह रिपोर्ट की थी। एक व्यक्ति ने बताया कि यह एक्टिविटी अब रोक दी गई है। व्यक्ति ने नाम न जाहिर करने की शर्त रखी है, क्योंकि यह मामला प्राइवेट है।

10 लाख करोड़ रुपये से नीचे आया अडानी ग्रुप के शेयरों का मार्केट कैप

अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग 24 जनवरी 2023 को एक रिपोर्ट लेकर आया। हिंडनबर्ग की यह रिपोर्ट अडानी ग्रुप को लेकर थी। रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर स्टॉक मैन्युप्लेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया गया था। इस रिपोर्ट के आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट आई है। रिपोर्ट आने से पहले अडानी ग्रुप के शेयरों का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था, जो कि शुक्रवार 3 फरवरी 2023 को घटकर 10 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया।

9 दिन में 54% गिर गए अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर

पिछले 9 ट्रेडिंग सेशंस में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 54 पर्सेंट की गिरावट आई है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 23 जनवरी 2023 को बीएसई में 3434.50 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 3 फरवरी 2023 को बीएसई में 1584.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले 9 ट्रेडिंग सेशंस में अडानी टोटल गैस के शेयरों में करीब 59 पर्सेंट की गिरावट आई है। वहीं, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर पिछले 9 ट्रेडिंग सेशंस में करीब 50 पर्सेंट लुढ़क गए हैं।(एएमएपी)