राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी
#WATCH | At the concluding ceremony of Meri Maati Mera Desh-Amrit Kalash Yatra, Prime Minister Narendra Modi says, “When the intentions are good and the feeling of nation first is paramount, then the results are the best. During ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav’, India achieved several… pic.twitter.com/LEedsBgZ86
— ANI (@ANI) October 31, 2023
देश की एकता को बनाए रखने प्रयास हमेशा जारी रखें
भारत की पहुंच से परे कोई लक्ष्य नहीं
देश के लिए सदी के सबसे महत्वपूर्ण 25 साल
#WATCH | On the National Unity Day parade in Gujarat’s Ekta Nagar, Prime Minister Narendra Modi says “The next 25 years are the most crucial 25 years of this decade for India. In these 25 years, we have to make our India prosperous, we have to make our India developed. There was… pic.twitter.com/xCZHnSkydU
— ANI (@ANI) October 31, 2023
गुलामी की मानसिकता को त्यागने का संकल्प
प्रधानमंत्री ने आगे बढ़ने और गुलामी की मानसिकता को त्यागने के संकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि भारत बढ़ भी रहा है और अपनी विरासत को बचाकर भी रख रहा है।’ उन्होंने नौसेना ध्वज से औपनिवेशिक प्रतीक चिन्ह को हटाने, औपनिवेशिक काल के अनावश्यक कानूनों को हटाने, आईपीसी को प्रतिस्थापित करने और इंडिया गेट पर औपनिवेशिक प्रतिनिधियों की जगह लेने वाली नेताजी की प्रतिमा का उल्लेख किया।
ईडी के रडार में अशोक गहलोत का बेटा वैभव, भाजपा बोली- नेताओं पर ईडी की काईवाई का राजनीतिकरण
प्रधानमंत्री ने सरदार सरोवर बांध का भी उल्लेख किया जो 5-6 दशकों से लंबित था लेकिन पिछले कुछ वर्षों में पूरा हुआ। उन्होंने केवड़िया-एकता नगर के बदलाव को संकल्प से सिद्धि का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा, “आज एकता नगर को वैश्विक हरित शहर के रूप में पहचाना जाता है।” विभिन्न पर्यटक आकर्षणों के अलावा, प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 6 महीनों में ही एकता नगर में 1.5 लाख से अधिक पेड़ लगाए गए हैं। इलाके में पहले से ही मजबूत सौर ऊर्जा उत्पादन और शहरी गैस वितरण का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एकता नगर में एक हेरिटेज ट्रेन का आकर्षण जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों में 1.5 करोड़ से अधिक पर्यटक आए हैं, जिससे स्थानीय आदिवासी समुदायों को रोजगार के अवसर मिलने में मदद मिली है।
आंतरिक सुरक्षा के प्रति लौह पुरुष सरदार साहब की अटूट चिंता का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने इस संबंध में पिछले 9 वर्षों में उठाए गए कदमों को सूचीबद्ध किया और बताया कि कैसे विनाश की ताकतों को पहले जैसी सफलता से वंचित करके चुनौतियों का दृढ़ता से मुकाबला किया जा रहा है। उन्होंने देश की एकता पर हो रहे हमलों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत पर बल दिया। (एएमएपी)