अरुणाचल प्रदेश में चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस को दो और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के दो विधायक रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने वाले चारों विधायकों को मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ईटानगर में पार्टी की सदस्यता दिलाई। भाजपा में शामिल होने वाले विपक्षी कांग्रेस के विधायकों में निनॉन्ग एरिंग वांगलिंग लोवांगडोंग और एनपीपी विधायक मुच्चू मिथि गोकर बसर शामिल हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) जहां एक ओर तैयारियों में जुट गई है। वहीं, इस साल के अंत में पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर भी पार्टी कमर कस ली है। इस बीच, अरुणाचल प्रदेश में चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस को दो और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के दो विधायक रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए।
सीएम पेमा खांडू ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
भाजपा में शामिल होने वाले चारों विधायकों को मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ईटानगर में पार्टी की सदस्यता दिलाई। भाजपा में शामिल होने वाले विपक्षी कांग्रेस के विधायकों में निनॉन्ग एरिंग वांगलिंग लोवांगडोंग और एनपीपी विधायक मुच्चू मिथि गोकर बसर शामिल हैं।
Arunachal Pradesh News – 4 Congress and NPP MLAs joined BJP. pic.twitter.com/eZCHAIDVjf
— News Arena India (@NewsArenaIndia) February 25, 2024
सीएम पेमा खांडू ने क्या कहा?
वहीं, चारों विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद सीएम पेमा खांडू ने सभी विधायकों का भाजपा में स्वागत किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि चारों विधायकों का भाजपा में शामिल होना पीएम मोदी द्वारा समर्थित सुशासन के सिद्धांतों में उनके विश्वास का प्रमाण है।
देश में हुआ है सकारात्मक बदलाव
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का परिवर्तनकारी नेतृत्व ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के आदर्श वाक्य पर केंद्रित है। सीएम ने आगे कहा कि इसी आदर्श वाक्य ने पूरे देश में सकारात्मक बदलाव लाया है।(एएमएपी)