भारतीय क्रिकेट के करोड़ों फैंस का रविवार को दिल टूट गया। विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत की उम्मीदों के विपरीत साबित हुआ। गुजरात के अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेल गए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था।
Dear Team India,
Your talent and determination through the World Cup was noteworthy. You’ve played with great spirit and brought immense pride to the nation.
We stand with you today and always.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2023
फाइनल मैच में अच्छा नहीं रहा भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा। इसके बावजूद टीम इंडिया 240 रन बनाने में सफल रही। फाइनल के लिहाज से यह बहुत बड़ा स्कोर नहीं था, लेकिन लड़ने लायक जरूर था। भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में तीन बल्लेबाजों का योगदान था। पहले थे लोकेश राहुल, जिन्होंने 66 रन की पारी खेली। दूसरे थे विराट कोहली, जिन्होंने 54 रन बनाए और तीसरे थे कप्तान रोहित शर्मा, जिन्होंने 31 गेंद में 47 रन बना दिए। इसी वजह से टीम इंडिया 200 रन से ज्यादा का स्कोर बना पाई।
कोहली और राहुल ने लगाया अर्धशतक
Australia won the 1987 WC.
Australia won the 1999 WC.
Australia won the 2003 WC.
Australia won the 2007 WC.
Australia won the 2015 WC.
Australia won the 2023 WC.They won World Cup in 5 different decades….!!!!! pic.twitter.com/E9AB7EEcd0
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 19, 2023
ऑस्ट्रेलिया की पारी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को जीत लिया। कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 141 रन की मैज जिताऊ पारी खेली। मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। मिचेल मार्श 15, डेविड वॉर्नर सात, स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद दो रन बनाए।
विश्व कप में पहली बार ऑलआउट हुई भारतीय टीम
भारत के लिए इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। रोहित, कोहली और राहुल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार बड़े मौके पर फेल हो गए। भारत पहली बार इस विश्व कप में ऑलआउट हुआ है और मैच भी हार गया।
रोहित और कोहली ने विश्व कप में बनाए 500 से ज्यादा रन
रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। इन दोनों दिग्गजों का यह आखिरी विश्व कप भी हो सकता है, क्योंकि रोहित 36 साल और विराट 35 साल के हो चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को भी यह बात बखूबी पता थी और दोनों इसी अंदाज में खेले। रोहित शर्मा ने पूरे विश्व कप में टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी ली और विराट ने हर मैच में पारी को संभाला। दोनों ने इस विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाए।
कोहली ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
विश्वकप के एक संस्करण में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन कोहली ने अपने नाम कर लिया है। लगातार पांच बार 50+ स्कोर का कीर्तिमान कोहली बनाया है जो विश्वकप में तीसरी बार है और खुद कोहली द्वारा दूसरी बार है। इसके अलावा इस विश्वकप में कोहली ने 95.62 के औसत से रन बनाए हैं जो 500 से ज्यादा रन वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। (एएमएपी)