बॉलीवुड में 90 के दशक में साइड एक्टर के तौर पर छोटी-मोटी फिल्मों में दिखने वाले शरत सक्सेना आज एक्टिंग की नई कहानी बयां करते हैं. सीन कॉमेडी हो या सीरियस दोनों ही फ्लेवर में अपनी एक्टिंग का दमदार तड़का लगाते हैं.शरत सक्सेना ने खूब मेहनत और संघर्ष की दम पर ये नाम हासिल किया है।

कभी ऐसा भी दौर शरत सक्सेना ने देखा है जब उन्हें कई साल तक काम के लिए इंतजार करना पड़ा. 90 के दशक में गुल्शन कुमार की हत्या ने इनके करियर पर खास असर डाला है. दमदार बॉडी, भारी आवाज और धांसू लुक वाले सक्सेना ने विलेन से लेकर कॉमेडी तक में अपनी एक्टिंग की चमक बिखेरी है. सक्सेना ने हाल ही में उनके करियर के पीक पर हुए एक हादसे का जिक्र किया है. जिसके बाद करियर शुरू में ही दम तोड़ने की कगार पर आ खड़ा हुआ था।

भयानक था 90 के दशक का ये दौर

90 के दशक का ये दौर आज भी शरत भूले नहीं हैं. हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि साल 1998 में आमिर खान की फिल्म गुलाम में उन्हें एक अहम किरदार मिला था. गुलाम फिल्म में बॉक्सर के किरदार में जान फूंक दी थी. सक्सेना ने बताया कि आमिर खान ने ही उन्हें इस नाम के लिए सजेस्ट किया था. वह बताते हैं, ‘गुलाम फिल्म में बॉक्सर के रोल के लिए तलाश चल रही थी. आमिर खान ने इस किरदार के लिए मेरा नाम सुझाया. क्योंकि उन्हें लगा था कि बॉक्सर के रोल में शरत सक्सेना अच्छा काम करेंगे. इसके बाद मैंने भी इस किरदार को ठीक से निभाया. साथ ही ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. फिल्म को लेकर भी लोगों का खूब प्यार मिला।

हिट फिल्म के बाद भी नहीं मिल रहा था काम

लेकिन इस फिल्म के हिट होने के बाद भी शरत सक्सेना को काम नहीं मिल रहा था. शरत ने बताया कि फिल्म हिट थी और मेरा किरदार भी लोगों ने खूब पसंद किया था. लेकिन इसके बाद भी लंबे समय तक काम का इंतजार करते रहे. शरत ने बताया कि इसके पीछे की 1 बड़ी वजह गुल्शन कुमार की हत्या भी थी. वह आगे बताते हैं, ‘ये 90 का सबसे भयानक दौर था।

गुल्शन कुमार की हत्या के बाद पूरी इंडस्ट्री सहम गई थी. कोई भी अपनी फिल्में रिलीज नहीं करना चाहता था. साथ ही एक डर का माहौल बन गया था.’ गुल्शन कुमार की हत्या के बाद बॉलीवुड का माहौल काफी बिगड़ गया था. हालांकि बाद में सब ठीक हो गया और शरत सक्सेना ने भी 1 के बाद 1 सुपरहिट फिल्मों में दमदार किरदार निभाए. आज सक्सेना बॉलीवुड के एक दिग्गज अभिनेता हैं और 150 से ज्यादा फिल्मों में अपने किरदारों से वाहवाही लूट चुके हैं।

एक साक्षात्‍कार में किया खुलासा

शरत ने अपने अभिनय से लाखों दिलों पर राज किया है। अब हाल ही में, अभिनेता ने इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा कर सभी को हैरान कर दिया है।
दिग्गज अभिनेता शरत सक्सेना कई हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का दम दिखा चुके हैं। अपने दमदार अभिनय से वह दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। अब वह चर्चा में आ गए हैं। इंडस्ट्री में कुछ लोग अपने नाम नहीं बल्कि अपने काम को लेकर जाने जाते हैं। उन्हीं में एक नाम शरद सक्सेना का भी आता है। शरत ने अपने अभिनय से लाखों दिलों पर राज किया है। अब हाल ही में, अभिनेता ने इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा कर सभी को हैरान कर दिया है।

इंडस्ट्री छोड़ने की वजह का किया खुलासा

शरत ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें वो इज्जत नहीं दी जाती थी, जिसके वह हकदार थे। इंडस्ट्री में उन्हें सिर्फ फाइट सीन करने को मिलते थे, क्योंकि उनके लुक्स हीरो से नहीं मिलते थे। शरत ने कहा, हमें सिर्फ फाइट सीन करने को मिलते थे। हमें अपनी शक्ल पसंद नहीं थी जब तैयार होते थे तो कहते थे कि अभी जा रहे हैं आप पिटने। हम सिर्फ हीरोज के लिए इंट्रोडक्शन सीन करते थे कि हीरो साहब आएंगे और हमारी पिटाई करेंगे और अपने आप को हीरो डिक्लेयर करते आगे बढ़ेंगे।’
विलेन के किरदार पर बोले शरत
शरत ने आगे कहा, ‘इंडस्ट्री के शुरुआत से लेकर आखिर तक यही हमारा काम था और हमने यह काम लगभग 25-30 सालों तक किया, लेकिन जब मैं इन कामों से थक गया तो मैंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया। शरत ने बताया कि वह एक जैसा काम करके थक गए थे और अच्छा काम करना चाहते थे। अच्छी बात यह रही कि किस्मत ने उनका साथ नहीं छोड़ा और बॉलीवुड से ब्रेक लेते ही उन्हें साउथ में काम मिलना शुरू हो गया।’

आउटसाइडर जैसा हुआ व्यवहार

पिछले दिनों शरत सक्सेना ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री के सितारों से अलग करते हुए कहा कि हम फिल्म उद्योग के एक अलग हिस्से में हैं। यह फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा भाग है, जिसके बारे में दुनिया जानती नहीं है। हम लोग सिर्फ फिल्मों की शूटिंग के दौरान मिलते हैं और जैसे ही शूटिंग खत्म होती है तो हम चले जाते हैं। हमारा रिश्ता बस इतना ही है।(एएमएपी)