बीजेपी ने राजस्थान में 115 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं। भजनलाल पहली बार विधायक चुने गए। उन्हें मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में मनोनीत मुख्यमंत्री घोषित किया गया था। भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए सीएम बन गए हैं। जयपुर के अलबर्ट हॉल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजनलाल शर्मा को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। खास बात ये है कि भजनलाल का आज जन्मदिन भी है। भजनलाल के साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल शामिल हुए। इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के नए सीएम मोहन यादव, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, अर्जुनराम मेघवाल, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के सीएम मणिक साहा, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम नेता पहुंचे।
#WATCH | Jaipur: MP Chief Minister Mohan Yadav says, “Rajasthan Govt will be formed today…Rajasthan is the land of Maharana Pratap and will be known for good governance…I extend my wishes to Rajasthan CM-designate Bhajanlal Sharma.” pic.twitter.com/iJ4ef39Og9
— ANI (@ANI) December 15, 2023
मां-पिता के पैर धोकर लिया आशीर्वाद
भजनलाल शर्मा ने शपथ ग्रहण से पहले अपने माता पिता का आशीर्वाद लिया। इससे पहले उन्होंने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की। बीजेपी ने राजस्थान में 115 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं। राज्य की 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था। एक सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव टाल दिया गया था। भजनलाल पहली भरतपुर के रहने वाले हैं। और पहली बार विधायक बने हैं। उन्हें मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक में मनोनीत मुख्यमंत्री घोषित किया गया। वसुंधरा राजे ने उनका नाम विधायक दल के नेता के तौर पर प्रस्तावित किया था। वहीं, दीया कुमारी विद्यानगर से विधायक हैं। जबकि बैरवा दूदू सीट से विधायक हैं। अजमेर नॉर्थ से विधायक वसुदेव देवनानी को स्पीकर बनाया गया है।
दीया कुमारी 2019 लोकसभा चुनाव में राजसमंद से चुनाव जीती थीं। उन्होंने 5.51 लाख से ज्यादा वोट से चुनाव जीता था। दीया कुमारी जयपुर राजपरिवार से हैं। उन्होंने 2013 में राजनीति में कदम रखा था। वे 2 बार की विधायक और एक बार की सांसद भी हैं। वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, गजेंद्र शेखावत, बाबा बालकनाथ, राजवर्धन राठौड़ भी सीएम रेस में थे। लेकिन बीजेपी आलाकमान ने सभी को चौंकाते हुए भजन लाल को चुना।
राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा आज शपथ लेंगे। उनके अलावा दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह जयपुर के रामनिवास बाग में होगा। आज सुबह करीब 11:15 बजे शपथ ग्रहण का आयोजन होगा। इस दौरान वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।
पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा
बीजेपी ने पहले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और फिर राजस्थान में सीएम के नाम का ऐलान कर सबको चौंका दिया। भजनलाल शर्मा ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और सांगानेर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से हराया। भजनलाल शर्मा के अलावा बीजेपी ने दीया कुमारी को उपमुख्यमंत्री के लिए मनोनीत किया है। दीया कुमारी उन सांसदों में शामिल हैं जिन्हें बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा था।
#WATCH | Jaipur | Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma takes charge as the CM of the state.
Visuals from the CMO. Union Minister Arjun Ram Meghwal, Gajendra Singh Shekhawat, Kailash Choudhary, Deputy CMs Diya Kumari & Prem Chand Bairwa and others are present here. pic.twitter.com/NgYgIq3g5o
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 15, 2023
भजनलाल शर्मा ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखते हैं। बाहरी होने के आरोप के बावजूद उन्होंने सांगानेर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की। वहीं उपमुख्यमंत्री के लिए मनोनीत दीया कुमारी जयपुर के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। बीजेपी ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री के रूप में प्रेम चंद बैरवा को भी मनोनीत किया है, जो अनुसुचित जाति से आते हैं।
बीजेपी ने की जोरों शोरो की तैयारी
शपथ ग्रहण में कौन-कौन शामिल होगा?
भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा शामिल होंगे। वहीं केंद्र के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को भी समारोह के लिए निमंत्रण भेजे गए हैं। समारोह में राज्यभर से कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस संबंध में पार्टी कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्षों एंव अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई जिसमें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम से संबंधित दिशा-निर्देश दिए।
संसद में घुसपैठ की घटना में शामिल थे 6 लोग, 4 गिरफ्तार; 2 भागे