दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सेक्टर 15 के पार्ट 2 में निर्माणाधीन जगन्नाथ मंदिर की दीवार गिर गई। इस दौरान मौके पर पांच लोग मलबे में दब गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे बचाव दल ने सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया, जिसके बाद सभी को बाहर निकाल लिया गया। सभी मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने चार की हालत ठीक बताई है जबकि एक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के सेक्टर-15 पार्ट-दो में स्थित जगन्नाथ मंदिर के अंदर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हो गया। अचानक बेसमेंट की दीवार ढ़ह गई और काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। जिसमें एक मजदूर चंद्रपाल (26) की मौत हो गई। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सिविल डिफेंस की टीमें काम कर रही हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और बचाव कार्य बल मौके पर पहुंचा।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यहां ठेकेदार ने पांच मजदूरों को काम पर लगाया था। काम के दौरान दोपहर के वक्त अचानक यहां की मिट्टी खिसक गई और मंदिर की दीवार ढह गई। मिट्टी खिसकते देख यहां मजदूरों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गई और इसी दौरान ज्यादा मिट्टी खिसकने की वजह से सभी मजदूर दब गए थे। (एएमएपी)