केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष कांग्रेस नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता
माननीय नागरिक उड्डयन केन्द्रिय मंत्री श्री ज्योदिरादित्य सिंधिया जी (महाराज साहब) ने #मुरैना के 228 #कांग्रेस #पदाधिकारी #कार्यकर्ताओं को दिलाई #भाजपा की #सदस्यता।
आप सभी सम्माननीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/YG4vKYCPbF— Rakesh Mavai MLA Morena (@mlarakeshmavai) January 23, 2024
दरअसल कुछ दिनों पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व विधायक राकेश सिंह मावई के नेतृत्व में बुधवार को करीब 228 कार्यकर्ता सिंधिया के ग्वालियर स्थित जय विलास पैलेस में पहुंचे। यहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष सभी ने भाजपा का दामन थामा। भाजपा में शामिल होने वाले पदाधिकारियों में मुरैना की महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संजू शर्मा, अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष हसनैन खान, बानमोर ब्लॉक के सभी मंडल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष एवं मुरैना दक्षिण के सभी सेक्टर और मुरैना उत्तर के 15 सेक्टर एवं 7 मंडल एवं जिला पदाधिकारी और ब्लॉक पदाधिकारी समेत आईटी सेल की प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी शामिल हैं।
#WATCH | Union Minister Jyotiraditya Scindia says, “…You can see the condition of Congress today. Lord Ram is arriving in Ayodhya and Congress workers are pelting stones in Assam. This is their Bharat Jodo. That is why I reiterate, only ‘Nafrat ka Saaman’ is available in their… pic.twitter.com/CnRyUdc0hQ
— ANI (@ANI) January 24, 2024
कहा जा रहा है कि मुरैना विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश मावई अपनी पार्टी से लंबे समय से नाराज चल रहे थे। विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से यह नाराजगी और बढ़ गई। इसके बाद सिंधिया से सम्पर्क साधकर राकेश मावई ने पिछले दिनों भाजपा का दामन थाम लिया था। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष दिल्ली पहुंचकर राकेश मावई ने बीजेपी की सदस्यता ली थी। कांग्रेस यह झटका अभी झेल भी नहीं पाई थी कि सिंधिया ने राकेश मावई के माध्यम से कांग्रेस को एक बार फिर से चित्त कर दिया। अब एक साथ कांग्रेस के 228 कार्यकर्ताओं ने जय विलास पैलेस में सिंधिया के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने पिछले दिनों ग्वालियर चंबल में 4 दिन का दौरा कार्यक्रम किया था। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तीनों नेताओं ने इलाके के दलित और आदिवासी वोटरों पर फोकस करते हुए प्रदेश की नई सरकार पर जमकर हमला भी किया था। इसके बावजूद कांग्रेस नेताओं के बीजेपी का दामन थामने का सिलसिला जारी है, जो कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव के रास्ते में बड़ा काटा बन सकता है।(एएमएपी)