
नागौर में जाट समुदाय की बड़ी आबादी
जोधपुर से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नागौर में जाट समुदाय की बड़ी आबादी है। आजादी के बाद से ही नागौर सीट पर मिर्धा परिवार की पकड़ रही है। नागौर नाथूराम और राम निवास मिर्धा की कर्मस्थली रही जो किसी समय जाटों के सबसे बड़े नेता थे। ज्योति 2009 में नागौर से सांसद चुनीं गईं। हालांकि, 2014 और 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
विधानसभा चुनाव लड़ सकती है ज्योति मिर्धा
माना जा रहा है कि ज्योति मिर्धा अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। ज्योति मिर्धा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सांसद हनुमान बेनीबाल की प्रतिद्वंद्वी रही हैं। बेनीवाल पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़े थे और ज्योति को पराजित किया था। ज्योति ऐसे समय में भाजपा में शामिल हुईं हैं जब बेनीवाल के रिश्ते एनडीए से ठीक नहीं चल रहे हैं। बेनीवाल आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर चुके हैं। (एएमएपी)