पूर्व कृषि मंत्री, पूर्व गृह राज्य मंत्री और पूर्व मंत्री ने भी थामा भाजपा का दामन
राजस्थान कांग्रेस में पिछले चार साल से उठापटक चल रही है। पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच लंबी सियासी अदावत चली जिसकी वजह से पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार अस्थिर रही। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए थे। अब लोकसभा चुनाव से पहले भी कांग्रेस के 25 दिग्गज नेताओं सहित पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित वरिष्ठ नेताओं ने इन नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।दरअसल, रविवार को तीन पूर्व मंत्रियों समेत पच्चीस से अधिक कांग्रेस के दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। प्रदेश पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी और पूर्व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के अलावा सचिन पायलट के समर्थक रहे पूर्व मंत्री खिलाड़ी लाल बैरवा ने भाजपा का हाथ थामा। इसके अलावा नागौर के कद्दावर जाट नेता और पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा, सेवादल से जुड़े रहे सुरेश चौधरी, विनोद पूनिया और कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके रामपाल शर्मा सहित बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वहीं, ग्यारह साल पहले भाजपा को छोड़कर जनता सेना पार्टी बनाने वाले मेवाड के दिग्गज नेता रणधीर सिंह भिंडर भी अपने समर्थकों के साथ पुन: भाजपा में शामिल हुए। इसके साथ ही जनता सेना का भाजपा में विलय की भी घोषणा की गई।
यह नेता हुए बीजेपी में शामिल
भाजपा का दामन थामने वालों में पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव, खिलाड़ी लाल बैरवा, पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा, विजयपाल सिंह मिर्धा, आलोक बेनीवाल, रामनारायण किसान, अजमेर से लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी रहे रिजु झुनझुनवाला, भीलवाड़ा की पूर्व जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, कांग्रेस नेता अनिल व्यास, पूर्व आईएएस ओंकार सिंह चौधरी, गोपाल राम कूंकणा, डॉक्टर आलोक जांगिड़, कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चौधरी, राजेंद्र परसवाल, शैतान सिंह मेहरडा, कर्मवीर चौधरी, जगन्नाथ बुरडक, कर्मवीर चौधरी, रामनारायण झांझरा, कुलदीप ढेवा, बच्चू सिंह चौधरी, रामलाल मीणा, महेश शर्मा, रणजीत सिंह, मधुसूदन शर्मा और अन्तरराष्ट्रीय बाडीबिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल प्रमुख हैं।
#WATCH | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, “I am delighted to arrive here in the city of Ayodhya today. I have had the darshan in a tent. It is delightful that we will be able to have the darshan in the grand and divine temple. I feel overwhelmed…I thank PM Narendra Modi that… https://t.co/ScUWFXsfJ8 pic.twitter.com/JdklDnmN00
— ANI (@ANI) March 11, 2024
कांग्रेस पर लगाया ये आरोप
बीजेपी मुख्यालय के बाहर मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। मिर्धा ने कहा कि कांग्रेस में जनाधार वाले नेताओं की कोई कद्र नहीं है। कांग्रेस में अब सिर्फ ऐसे नेता रह गए हैं जो एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम करते हैं। रिछपाल मिर्धा ने कहा कि वे नागौर के सबसे सीनियर कांग्रेस नेता हैं लेकिन पार्टी ने उन्हें कभी संगठन में कोई जिम्मेदारी नहीं दी। चार बार विधायक रहने के बाद भी कांग्रेस ने सिर्फ इसलिए टिकट काट दिया क्योंकि सीनियर नेता को मंत्री बनना पड़ सकता था।
डीएमके और एमएनएम के बीच समझौता, कमल हासन की पार्टी को मिलेगी एक राज्यसभा सीट
यूज एंड थ्रो की पॉलिटिक्स करती है कांग्रेस
बीजेपी नेता ज्योति मिर्धा का आरोप है कि वे भी कांग्रेस में कई सालों तक रहीं लेकिन उन्हें पार्टी ने कोई बड़ा अवसर नहीं दिया। कांग्रेस ने उनके सहित कई बड़े नेताओं को सिर्फ यूज एंड थ्रो के रूप में उपयोग लिया। ज्योति मिर्धा ने कहा कि किसान कौम अब सिर्फ भाजपा और पीएम मोदी की विचारधारा को आत्मसात कर चुकी है। आने वाले दिनों में कांग्रेस के और भी कई नेता भाजपा में शामिल होंगे। ज्योति ने कहा कि आज भाजपा का परिवार बहुत मजबूत हो गया है। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी रिकॉर्ड जीत हासिल करेगी।(एएमएपी)