जम्मू-कश्मीर की सबसे बड़ी क्षेत्रीय पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इंडिया गठबंधन के साथ-साथ क्षेत्रीय पीएजीडी गठबंधन को बड़ा झटका दिया है। पार्टी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने आगामी लोकसभा चुनाव और केंद्र शासित प्रदेश में संभावित विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया। इसके अलावा उन्होंने एनडीए संग गठबंधन के संकेत भी दे दिए। हालांकि उनके बेटे और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि उनका मकसद बीजेपी को हराना है। इस सबके बीच उमर अब्दुल्ला के पूर्व राजनीतिक सलाहकार देवेंद्र सिंह राणा का सनसनीखेज खुलासा किया है।
Political Quake in J&K politics after Farooq Abdullah’s exclusive interview with India Today’s Sunil Bhat. Now, BJP leader & former Political Advisor to Omar Abdullah, Devender Singh Rana has made a sensational claim. Speaking exclusively to India Today’s Sunil Bhat,… pic.twitter.com/YbmIrVq6ho
— IndiaToday (@IndiaToday) February 17, 2024
देवेंद्र सिंह राणा ने किया ये दावा
देवेंद्र सिंह राणा ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस भी भाजपा के साथ गठबंधन के लिए बेकरार थी। 2014 के बाद से वह जम्मू-कश्मीर में भाजपा के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने का प्रस्ताव कई बार रख चुकी है। हालांकि भाजपा ने ही इस ऑफर को तवज्जो नहीं दी। बता दें कि देवेंद्र सिंह राणा बहुत समय तक उच्च पदों पर नेशनल कांफ्रेंस में रहे। उमर अब्दुल्ला जब जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे, तब राणा उनके राजनीतिक सलाहकार थे। हालांकि बाद में उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस छोड़ दी और 2021 में बीजेपी ज्वाइन कर ली।
देवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का प्रयास किया था। उमर अब्दुल्ला औऱ राणा दोनों इसके लिए दिल्ली भी गए थे लेकिन भाजपा ने ही प्रस्ताव ठुकरा दिया। इसके बाद भाजपा ने पीडीपी के साथ गठबंधन करके सरकार बना ली। बता दें कि राणआ 2021 में ही नेशनल कॉन्फ्रेंस को छोड़ चुके हैं और अब भाजपा में हैं।
राणा के दावे को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया खारिज
राणा के इस दावे को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने खारिज किया है। एनसी के प्रवक्ता इमरान डार ने कहा, अब राणा के इस तरह के दावों को कोई मतलब नहीं रह जाता है। राणा ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ रहे मुफ्ती मोहम्मद के निधन के बाद 2017 में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भाजपा के सामने फिर से प्रस्ताव रखा। पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली गया लेकिन भाजपा ने फिर इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, यह सब पर्दे के पीछे हो रहा था। लेकिन पार्टियों ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए पहले जो कुछ किया वह आज भी सामने आ रहा है। वहीं 20 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर राणा ने कहा, पीएम मोदी देश को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है और वह जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत काम कर रहे हैं।
भाजपा का लोकसभा चुनाव में 370 सीट का टारगेट? राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक में रणनीति तैयार
फारूक अब्दुल्ला ने क्या कहा ?
बता दें कि बीते दिनों फारूक अब्दुल्ला ने भी कहा था कि देश बचाने के लिए जो भी करना पड़ेगा, वह करेंगे। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री या गृह मंत्री मुलाकात के लिए बुलाते हैं तो कौन उनसे बात नहीं करना चाहेगा। अब्दुल्ला ने ऐलान कर दिया था कि लोकसभा और विधानसभा का चुनाव वह किसी भी पार्टी के साथ मिलकर नहीं लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई इसीलिए अकेले लड़ने का फैसला किया गया है। (एएमएपी)