आपका अखबार ब्यूरो।

देश में कोरोना की सबसे ज्यादा टेस्टिंग के बावजूद रोजाना आने वाले नए मामले तेजी से कम हुए हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (आईसीएमआर) के गुरुवार 20 मई की सुबह जारी आंकड़ों से यह बात सामने आई है।


अच्छी खबर यह भी है कि पिछले एक हफ्ते में हर दिन नए मिले मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही है। बुधवार को देश में कोरोना के 2.76 लाख नए मरीज मिले और 3.69 लाख मरीज ठीक हुए।

अफवाहें और सच्चाई

Coronavirus: Is India's test and tracing strategy working? - BBC News

चार लाख के पार जा चुके कोरोना के नए मामले अब घटकर तीन लाख से नीचे रह गए हैं। कुछ ‘गिद्ध’ हैं जिन्हें ऑक्सीजन और बेड के लिए तड़पते-मरते मरीजों को देखकर ही संतोष मिलता है। उन्हें यह बात पच नहीं रही।
इन दिनों सोशल साइट्स और कुछ अन्य प्लेटफार्म पर एक खास वर्ग ये अफवाहें फैलाने में जुटा है कि कोरोना के मामलों में कमी इसलिए दिखाई दे रही है क्योंकि टेस्टिंग काफी कम कर दी गई है। नितांत झूठी अफवाहें फैलाने वाले ये वो लोग हैं जो चाहते हैं कि देश में कोरोना की दहशत बनी रहे। इसके पीछे निश्चित ही उनके कुछ निहित स्वार्थ हो सकते हैं। पिछले 24 घंटों में देश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग की गई है। 20 लाख 55 हजार दस लोगों की जांच हुई जिसमें 2 लाख 76 हज़ार 70 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। यह एक दिन में टेस्टिंग का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

3.69 लाख अस्पताल से घर लौटे

COVID Testing in UP-Delhi Border: Uttar Pradesh To Test People Coming In From Delhi For COVID-19: Report

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 69 हज़ार 77 कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 3884 रोगियों की मृत्यु हुई है। कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर बुधवार 19 मई को जो आंकड़ा सामने आया था वह पूरी दुनिया को डराने वाला था। भारत में एक दिन में 4529 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई थी। इससे पहले एक दिन में होने वाली मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा अमेरिका का था। वहां 12 जनवरी को 4468 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई थी।

लगातार सातवें दिन ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा नए मरीजों से ज्यादा

तारीख / नए मरीज / ठीक हुए मरीज

13 मई / 3.43 लाख / 3.44 लाख
14 मई / 3.26 लाख / 3.53 लाख
15 मई / 3.10 लाख / 3.62 लाख
16 मई / 2.81 लाख / 3.78 लाख
17 मई / 2.63 लाख / 4.22 लाख
18 मई / 2.67 लाख / 3.89 लाख
19 मई / 2.76 लाख / 3.69 लाख

इन आंकड़ों को ध्यान से देखें तो सोमवार, 17 मई ऐसी तारीख थी जिस दिन सबसे कम नए मामले मिले थे और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा थी। उस दिन 2 लाख 63 हज़ार 21 नए संक्रमितों की पहचान हुई थी जबकि 4 लाख 22 हज़ार 391 मरीज ठीक हुए थे।