लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। राज्य की अहम सीट में से एक छिंदवाड़ा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। कांग्रेस ने पहले ही इस लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट थमाया है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है।

कमलनाथ को लगातार देते आ रहे टक्कर

दरअसल, माना जा रहा था कि कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में उनके बेटे नकुलनाथ को टक्कर देने के लिए बीजेपी किसी बड़े चेहरे को टिकट दे सकती है। लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर नाथ परिवार के सामने बंटी साहू को मौका दिया है। आपको बता दें कि बंटी साहू कमलनाथ को लगातार उनके ही गढ़ में टक्कर देते आ रहे हैं। लोकसभा में एमपी से छिंदवाड़ा अकेली ऐसी सीट है जो बीजेपी के लिए अभी तक एक अभेद किला बनी हुई है। भाजपा इसे लंबे समय से नहीं भेद पाई है। इस बार बीजेपी एमपी की सभी 29 लोकसभा सीट जीतना चाहती है तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती छिंदवाड़ा ही है। कांग्रेस ने यहां से कमलनाथ के बेटे और वर्तमान सांसद नकुलनाथ को टिकट दिया है।

कमलनाथ को दी थी कड़ी चुनौती

अब नकुलनाथ के सामने बीजेपी ने बंटी साहू को टिकट दिया है। आपको बता दें कि लोकसभा का टिकट बंटी साहू को भले ही पहली बार मिला हो लेकिन बंटी साहू छिंदवाड़ा से दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। दोनों ही चुनाव में कमलनाथ को कड़ी चुनौती दी थी। भले ही बंटी साहू छिंदवाड़ा में लगातार 2 बार कमलनाथ से चुनाव हार गए लेकिन उन्होंने दोनों बार कमलनाथ को बड़ी जीत से रोक दिया था।

सिर्फ 25 हजार वोटों का रह गया था अंतर

2019 के विधानसभा उपचुनाव में बंटी साहू कमलनाथ से सिर्फ 25 हजार वोटों से हारे थे। तो वहीं हालिया विधानसभा चुनाव में दोनों के बीच जीत का अंतर करीब 34 हजार वोटों का रहा था। अब बीजेपी ने बंटी साहू को टिकट देकर नकुलनाथ की मुश्किलें बढ़ा दी है क्योंकि बंटी लगातार कमलनाथ जैसे कद्दावर नेता को चुनाव में टक्कर दे चुके हैं। कमलनाथ भी जानते हैं कि अब बंटी साहू को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि कमलनाथ अब अपने बेटे की जीत के लिए चुनाव प्रचार के दौरान छिंदवाड़ा को ज्यादा समय देंगे।

बिहार की 11 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम

बंटी साहू को टिकट देने के पीछे ये वजह

वहीं बीजेपी को लगता है कि जिस तरह से बंटी साहू लगातार कमलनाथ को टक्कर दे रहे हैं उससे जनता के बीच उनकी छवि एक निडर उम्मीदवार की बनी है। यह बीजेपी के लिए कारगर साबित हो सकती है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी। पार्टी की दूसरी लिस्ट में कुल 72 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बीजेपी की इस लिस्ट में महाराष्ट्र एवं कर्नाटक से 20-20, गुजरात से 7, हरियाणा एवं तेलंगाना से 6-6, मध्य प्रदेश से 5, दिल्ली, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश से 2-2, एवं त्रिपुरा, दादर एवं नगर हवेली से 1-1 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। (एएमएपी)