लोकसभा चुनाव की तैयारियों मे जुटी बीजेपी पश्चिम बंगाल में क्रिकेट के बड़े चेहरे पर दांव लगा सकती है। भाजपा नेतृत्व पश्चिम बंगाल से क्रिकेट स्टार मोहम्मद शमी को चुनावी मैदान में उतारने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है। रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए शमी ने एक तेज गेंदबाज के रूप में राष्ट्रीय ख्याति हासिल की और वह अभी भी बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। बीजेपी के करीबी सूत्रों में यह भी चर्चा थी कि शमी को मैदान में उतारने से बीजेपी को बंगाल में अल्पसंख्यक सीटों पर जीत मिल सकती है।
बशीरहाट लोकसभा सीट से उतारना चाहती
पिछले दिनों बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी। अब आगे के नामों पर चर्चा चल रही है। इस बीच, बीजेपी ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से संपर्क किया है। शमी को लोकसभा चुनाव में बीजेपी टिकट दे सकती है। हालांकि, शमी ने अब तक आखिरी फैसला नहीं लिया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मोहम्मद शमी से बातचीत के दौरान उन्हें पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया। बीजेपी शमी को बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से उतारना चाहती है। अभी इस सीट से तृणमूल कांग्रेस की नुसरत जहां सांसद हैं और इसी संसदीय सीट के अंतर्गत संदेशखाली का इलाका भी आता है। यह वही संदेशखाली है, जहां पर हाल ही में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख समेत अन्य पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार हाल ही में शाहजहां को गिरफ्तार कर सीबीआई को सौंपा गया है।
BIG NEWS 🚨 BJP is planning to field Star cricketer Mohammad Shami for Lok Sabha polls 🔥🔥
BJP leadership has reached out to Shami with the proposal to contest the upcoming Lok Sabha polls from West Bengal.
Recently he met Amit Shah ⚡ Prime Minister had also praised him for… pic.twitter.com/oztLu5cpzp
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) March 7, 2024
पश्चिम बंगाल से मोहम्मद शमी का काफी जुड़ाव
मोहम्मद शमी पश्चिम बंगाल से घरेलू क्रिकेट भी खेल चुके हैं। वहीं, उनके भाई मोहम्मद कैफ भी पश्चिम बंगाल की ओर से रणजी खेलते हैं। इस साल की शुरुआत में खेले गए एक मुकाबले में शमी के भाई ने काफी दमदार प्रदर्शन भी किया था। पश्चिम बंगाल से मोहम्मद शमी का जुड़ाव होने की वजह से बीजेपी उन्हें वहीं से टिकट देने पर विचार कर रही है। यदि शमी लोकसभा चुनाव लड़ने पर राजी हो जाते हैं तो ममता बनर्जी के खिलाफ राज्य में बीजेपी को एक और बड़ा चेहरा मिल जाएगा। फिलहाल, शमी अभी चोटिल हैं और क्रिकेट की पिच से लंबे समय से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल का खेला था। पूरे टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट झटके थे।
195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी बीजेपी
बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी। इसमें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के गांधीनगर से अमित शाह, लखनऊ से राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं के नाम थे। अब माना जा रहा है कि फिर से कुछ दिनों में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है, जिसके बाद दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। चुनाव आयोग ने अभी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसी महीने के मध्य तक डेट घोषित हो सकती है। अगले दो महीने में देशभर में आम चुनाव होने हैं, जिसे कई चरणों में मतदान के जरिए करवाया जाएगा। (एएमएपी)