तीन केंद्रीय मंत्रियों को मिला टिकट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। सोमवार रात जारी इस सूची में 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है। खास बात यह है कि भाजपा ने इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया है। इनमें मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है। दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी इमरती देवी का भी नाम है। इमरती देवी को डबरा सीट से टिकट दिया गया है। हालांकि, सिंधिया समर्थक दो विधायकों का टिकट कट गया है। सिंधिया के साथ कांग्रेस से भाजपा में आए जसवंत जाटव और  गिर्राज दंडौतिया का टिकट काट दिया गया है।

चार सांसद भी मैदान में

भाजपा अपने चार सांसद को भी विधानसभा चुनाव लड़ा रही है। जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीति पाठक और गाडरवारा से उदय प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से टिकट दिया गया है। छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को उतारा गया है। 39 उम्मीदवारों में छह महिला उम्मीदवार हैं। इसके अलावा 14 एससी-एसटी उम्मीदवार हैं। भाजपा ने दूसरी सूची में जिन 39 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है, इनमें से 36 पार्टी 2018 के चुनाव में हार गई थी। तीन सीटें पार्टी के कब्जे में आई थी- मैहर से नारायण त्रिपाठी, सीधी से केदार नाथ शुक्ला और नरसिंहपुर से जालम सिंह पटेल। हालांकि, इस पर बार तीनों के टिकट काट दिए गए हैं।

कद्दावर नेताओं पर लगाया दांव

इस सूची से साबित हो रहा कि भाजपा इस चुनाव को कितनी गंभीरता से रही है और किसी भी हाल में वह यहां जीत हासिल करना चाहती है। तभी पार्टी ने केंद्रीय मंत्री और सांसदों को मैदान में उतारा है। कमजोर सीटों पर पार्टी को अपनी स्थिति खराब नजर आ रही थी। इसलिए पार्टी ने कद्दावर नेताओं को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। जानकारों का कहना है कि दूसरी सूची में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें चारों ऐसे वरिष्ठ नेताओं को टिकट दिया गया है। जो मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा सकते है। इनमें नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और कैलाश विजयवर्गीय शामिल हैं। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो इनमें से ही कोई न कोई मुख्यमंत्री होगा।

सात पूर्व विधायकों को मिला टिकट

इस सूची में श्योपुर से भाजपा के पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, मुरैना से रघुराज कंसाना, सेंवढ़ा से प्रदीप अग्रवाल, डबरा से इमरती देवी, करैरा से रमेश खटीक, कोतमा से दिलीप जायसवाल, सिहावल से विश्वामित्र पाठक, जुन्नारदेव से नत्थन शाह, खिलचीपुर से हजारी लाल दांगी, थांदला से कल सिंह भाबर, देपालपुर से मनोज पटेल, सैलाना से संगीता चारेल शामिल है।

17 अगस्त को जारी हुई थी बीजेपी की पहली सूची

इससे पहले बीजेपी ने 17 अगस्त को पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी। बीजेपी अब तक 78 उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गत 13 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। इस बैठक में भाजपा की दूसरी सूची को हरी झंडी दी गई।(एएमएपी)