चुनावों में हार और शुरू हो गई रार… 4 राज्यों में चुनावी नतीजे आते ही ये हाल ‘I-N-D-I-A’ गठबंधन के अंदर हो चला है। चुनावों में कांग्रेस की नैया डूब गई है, दो राज्यों में हाथ से सत्ता छिन गई है तो अब मांग उठने लगी है कि कमान नीतीश कुमार के हाथ सौंप दी जाए। नतीजे आते ही ये मांग नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने ही उठा डाली है। तर्क ऐसा है कि कोई झुठला भी नहीं सकता।

बीजेपी ने फहराया परचम

अभी नारे, ढोल नगाड़े, मिठाइयां… जयपुर से रायपुर वाया भोपाल जब विजयी रथ पर सवार भारतीय जनता पार्टी ने झंडा गाड़ दिया है तो जीत की गूंज दूर-दूर तक सुनाई पड़ रही है। तीन राज्यों में मिली बंपर जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा चुनावी ट्रंप कार्ड किसी पार्टी के पास नहीं है।

नतीजे बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के पास जनता की वो ताकत है, जो हारी हुई बाजी को भी पलट देती है। ‘I-N-D-I-A’ गठबंधन में स्थिति ठीक इसके उलट है। ‘I-N-D-I-A’ गठबंधन के अंदर नरेंद्र मोदी के मुकाबले ना कोई चेहरा है और ना कोई रणनीति। तीन राज्यों में बीजेपी की जीत इस पर पक्की मुहर लगाती भी है।

हारते ही ‘I-N-D-I-A’ में शुरू रार

वैसे ये विधानसभा चुनाव ‘I-N-D-I-A’ गठबंधन ने लड़ा नहीं है। कांग्रेस अकेले मैदान में उतरी थी। हालांकि समाजवादी पार्टी इसके विरुद्ध खड़ी भी हुई थी, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें भाव दिया ही नहीं और दूसरे सहयोगी दल भी सपा के साथ बोलने तक को खड़े नहीं हुए। अब जैसे ही चुनावों में कांग्रेस सिमट गई है, ‘I-N-D-I-A’ गठबंधन के अंदर नेतृत्व की लड़ाई छिड़ गई है।

नीतीश कुमार गठबंधन के सूत्रधार: जदयू

चुनाव नतीजों के बीच ही जनता दल युनाइटेड ने मांग कर डाली है कि अब नीतीश कुमार को सर्वेसर्वा मान लिया जाए। जदयू के एक नेता निखिल मंडल ने ‘X’ पर लिखा, ‘I-N-D-I-A गठबंधन को अब नीतीश कुमार के अनुसार चलना चाहिए। कांग्रेस 5 राज्यों के चुनाव में व्यस्त होने की वजह से गठबंधन पर ध्यान नहीं दे पा रही थी। अब तो कांग्रेस चुनाव भी लड़ ली, रिजल्ट भी सामने है। जदयू के नेता निखिल मंडल ने इस दौरान सभी दलों को याद दिलाया कि गठबंधन के सूत्रधार नीतीश कुमार हैं। उन्होंने लिखा, ‘याद रहे नीतीश कुमार गठबंधन के सूत्रधार है और वही इस नैया को पार करा सकते हैं।’

कांग्रेस की हार पर सपा ने छिड़का ‘नमक’!

मध्य प्रदेश में कांग्रेस हार रही है तो समाजवादी पार्टी उसे घेरने के लिए खड़ी हो चुकी है। सपा नेता मनोज काका ने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ की तरफ से अखिलेश यादव पर दिया गया अमर्यादित बयान बना हार का कारण है। उन्होंने कहा कि देश के बड़े नेता अखिलेश यादव ने अपने दम पर बीजेपी को नाक तले चने चबवाए हैं। अखिलेश को अपमानजनक शब्दों से नाराज करना कांग्रेस को भारी पड़ा है। मनोज काका ने यहां तक कह दिया कि जब जब दलित पिछड़े और क्षेत्रीय दलों का अपमान होगा, कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ेगी।

चुनाव आयोग ने अपनी पूरी तैयारिया कर ली, कल होगी मतगणना

‘I-N-D-I-A’ के वजूद पर संकट!

2024 के आम चुनावों से पहले का ये सेमीफाइनल मुकाबला है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी जीत रही है, बस कुछ औपचारिकताएं भर रह गई हैं। इन राज्यों में से राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी। बहरहाल, लोकसभा चुनावों से पहले विधानसभा चुनावों के नतीजों में बीजेपी को बढ़त और आपसी रार से ‘I-N-D-I-A’ गठबंधन के वजूद पर संकट आ सकता है।(एएमएपी)