भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ‘रामलला की प्राण प्रतिष्ठा’ के उपलक्ष्य में एक सप्ताह तक चलने वाले स्वच्छता अभियान का रविवार को करोल बाग स्थित गुरु रविदास मंदिर में शुभारंभ किया। इस दौरान नड्डा ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई में भी भाग लिया। स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भाजपा ने तय किया है कि मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक हम हर तीर्थस्थल और मंदिर की सफाई अभियान में शामिल होंगे और वहां भजन-कीर्तन भी करेंगे। 22 जनवरी को हम सभी अपने-अपने घरों में रामज्योति जलाकर प्रभु राम की आराधना करेंगे। आज इसी कार्यक्रम को उन्होंने यहां गुरु संत रविदास जी के ऐतिहासिक मंदिर से प्रारंभ किया और उन्हें यहां स्वच्छता अभियान में भाग लेने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर आज श्री अयोध्या धाम से ‘वृहद स्वच्छता अभियान’ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कूड़ा निस्तारण एवं स्वच्छता से संबंधित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
नव्य अयोध्या जी की दिव्यता व पवित्रता को अक्षुण्ण रखने के लिए हम… pic.twitter.com/u4uVUm2AW7
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 14, 2024
मुख्यमंत्री योगी ने भी स्वच्छ तीर्थ अभियान का शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर स्वच्छ तीर्थ अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वच्छता अभियान के लिए आई नगर निगम की सफाई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद लता चौक पर सफाई अभियान चलाया। उन्होंने न सिर्फ झाड़ू लगाई बल्कि अपने हाथ से कूड़ा करकट उठाकर डस्टबिन में डाला और अयोध्या के लिए स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता अभियान में जनता अवध इंटर कॉलेज, शिवदयाल जायसवाल इंटर कॉलेज, महाराजा इंटर कॉलेज और महाराजा पब्लिक स्कूल के 400 बच्चे भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी ने स्कूली बच्चों और सफाईकर्मियों से भी बात की और उनसे कहा कि अयोध्या को साफसुथरा बनाने में आप सबको आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभानी होगी।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने लगाई झाड़ू
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के बालकेश्वर हनुमान मंदिर में साफसफाई की और स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छ मोहल्ला, स्वच्छ ग्राम, अयोध्या धाम, जय श्रीराम’ का नारा दिया था और देश के लोगों से स्वच्छता अभियान में भाग लेने की अपील की थी। पीएम मोदी अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले 11 दिन का अनुष्ठान कर रहे हैं और देश के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की है। इसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ता योगदान दे रहे हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर श्री अयोध्या धाम में भव्य एवं नव्य मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर प्रदेशव्यापी ‘वृहद स्वच्छता अभियान’ का शुभारंभ… https://t.co/HcRSPUs2Ww
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 14, 2024
मीनाक्षी लेखी ने चलाया सफाई अभियान
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेवा ही हमारा धर्म है। स्वच्छता सेवा है और हम उसी के लिए यहां एकत्र हुए हैं।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 104 चिकित्सक को दी जा रही ट्रेनिंग
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान इमरजेंसी सेवाओं के लिए 104 चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को निपुण किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर में एम्स के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. तेज प्रताप सिन्हा इन्हें इमरजेंसी ट्रामा की बारीकियां सिखाते हुए प्रशिक्षित कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रकार के इमरजेंसी मामलों में प्राथमिक उपचार करना महत्वपूर्ण है। खासतौर पर दिल का दौरा पड़ने, हेड इंजरी, हाइपरटेंशन समेत अन्य मामलों में उपचार के लिए लोगों को जानकारी दी गई है।
मुसलमानों ने माना, मोदी सरकार ने बढ़ाया दुनिया में मान, सर्वे में खुलासा
दो सौ ई-बसें चलाने की तैयारी
50 ई-बसें शनिवार को अयोध्याधाम बस स्टेशन पहुंच गई हैं। अयोध्या में पहले सौ ई-बसें चलाने का प्रस्ताव था। अब 21 से 23 जनवरी के बीच यहां दो सौ ई-बसें चलाई जाएंगी। नगरीय परिवहन निदेशक डा. राजेंद्र पैंसिया ने कुल आठ एकड़ भूमि और चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था करने के लिए कहा जिलाधिकारी से कहा है। ई-बसों के रूट के साथ किराया सूची भी प्रस्तावित कर दी गई है। ई-बसों को गोंडा के कटरा से सहादतगंज, सलारपुर से अयोध्या धाम, भरतकुंड से रेलवे स्टेशन कैंट, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से बारुन बाजार, पूराबाजार से रेलवे स्टेशन कैंट तक का चलाया जाएगा। सूची में इन स्थलों के बीच पड़ने वाले विभिन्न स्थानों की दूरी भी लिख दी गई है। जैसे अयोध्या धाम से साकेत ओवरब्रिज के बीच की दूरी को एक किलोमीटर बताया गया है।(एएमएपी)