#WATCH | On Parliament security breach incident, Congress MP Rahul Gandhi says, “Why did this happen? The main issue in the country is unemployment. Due to the policies of PM Modi, the youth of the country are not getting employment and the reason behind (this incident) is… pic.twitter.com/iVNrp6xtpv
— ANI (@ANI) December 16, 2023
गंभीर मुद्दे पर नहीं की जानी चाहिए राजनीति
शहजाद पूनावाला ने कहा कि देश और संसद की सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। संसद के भीतर 13 दिसंबर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। इसकी निंदा की जानी चाहिए लेकिन कांग्रेस के नेता हमलावरों के प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं।
#WATCH दिल्ली: संसद सुरक्षा चूक पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं लेकिन कभी ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं की गई… राहुल गांधी, जो कांग्रेस पार्टी के हमेशा युवा रहने वाले अपरिपक्व नेता हैं, ये कहते हैं कि घटना हुई तो हुई लेकिन घटना का मुख्य कारण देश… https://t.co/FZeLKcFjrW pic.twitter.com/Z9tjBUaDAd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2023
कांग्रेस के अभियान डोनेशन फॉर देश पर शहजाद पूनावाला ने कहा कि इन्होंने साठ सालों तक देश को लूटा है। तीन राज्यों में हार के बाद यह साफ है कि देश तो कांग्रेस को वोट देने के मूड में भी नहीं है।
कांग्रेस के बर्ताव पर उठाए सवाल
राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से सवालों की बौछार करते हुए शहजाद पूनावाला ने सवालिया लहजे में कहा कि संसद के अंदर हमला करने वालों के बचाव में उतरे विपक्ष के तार तो कहीं इनके साथ नहीं जुड़े हैं? हमले की आरोपित नीलम आजाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ दिखाई दी थी और उसके लिए ही वोट मांगती दिखाई दी थी। इनको कानूनी सहायता भी कांग्रेस पार्टी तो नहीं दे रही हैं? ये रिश्ता क्या कहलाता है?
आईडीएफ ने अपने ही नागरिकों पर चला दी गोली, तीन इजरायली बंधकों की मौत
उल्लेखनीय है कि शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद के अंदर हुए हमले को बेरोजगारी और महंगाई से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा की सुरक्षा में सेंध लगी है लेकिन ऐसा क्यों हुआ, क्योंकि इसके पीछे बेरोजगारी की मजबूरी है। मोदी सरकार की पॉलिसी के कारण हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इस घटना की असली वजह बेरोजगारी और महंगाई है।(एएमएपी)