मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की बंपर जीत को लेकर गुरुवार को पार्टी के सांसदों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। भाजपा के संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल समेत भाजपा के केंद्रीय मंत्री और सांसद पहुंचे। इस दौरान जब पीएम मोदी बैठक के लिए पहुंचे तो सांसदों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान सांसदों ने ‘मोदीजी का स्वागत है’ के नारे भी लगाए।
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड विजय इस बात का प्रतीक है कि कि मोदी जी की गारंटी के आगे कांग्रेस के झूठे वादे और दावे नहीं चले।
आज संसदीय दल की बैठक में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सांसदों द्वारा शानदार स्वागत…#ModiKiGuarantee pic.twitter.com/eJB6sWgTZv— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 7, 2023
निजी जीत नहीं, संगठन की जीत
भाजपा के संसदीय दल की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने तीन राज्यों की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा था कि भाजपा को विजयी मिली। पीएम ने कहा कि सभी सांसदों को 22 दिसंबर से 25 जनवरी तक चलने वाली विकास भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेना है। तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर मोदी ने कहा कि यह जीत किसी की निजी जीत नहीं, बल्कि संगठन की जीत है।
मुझे मोदी या नरेंद्र मोदी ही बोला जाए
पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा के सभी सांसदों को नसीहत दी है कि वे उन्हें मोदी जी या फिर आदरणीय मोदी जी जैसे शब्दों से संबोधित न करें। उन्होंने कहा कि मुझे मोदी या नरेंद्र मोदी ही बोला जाए। पीएम मोदी ने कहा कि नाम के साथ तमाम विशेषण जोड़ने से लोगों के साथ दूरी बढ़ती है। पीएम मोदी ने खुद को पार्टी का एक छोटा कार्यकर्ता बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं भी पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं। मुझे लोग अपने ही परिवार का हिस्सा मानते हैं। श्री और आदरणीय जैसे विशेषण न जोड़ें। मुझे लोग अपने में से ही एक मानते हैं और मोदी के तौर पर पहचानते हैं।’
मिज़ोरम और तेलंगाना में भी भाजपा का बढ़ा बल
बैठक में हुई चर्चाओं का ब्योरा देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “आज भाजपा के संसदीय दल की बैठक हुई। जिसमें पीएम मोदी ने चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए और जिनके साथ दुखद घटनाएं घटी उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रह्लाद जोशी ने विधानसभा चुनाव के नतीजों पर हुई चर्चा को लेकर कहा, “तीन राज्यों के साथ मिज़ोरम और तेलंगाना में भी भाजपा का बल बहुत बढ़ चुका है…तीन राज्यों में हमारी सरकार चुनी जा चुकी है और वहां पर हमारी सरकार बनाई जा रही है।”
सपने नहीं हकीकत बुनते हैं,
तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।#ModiKiGuarantee pic.twitter.com/M0MCAt2CGw— Sambit Patra (@sambitswaraj) December 3, 2023
तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत
संसदीय दल की बैठक के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। सभी सांसद स्वागत है भाई स्वागत है, मोदी जी का स्वागत है के नारे लगाते दिखे। गौरतलब कि भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा सदस्य राज्यसभा सदस्य शामिल होते हैं। बैठकों में पीएम मोदी समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता संसदीय एजेंडे और पार्टी के संगठनात्मक और राजनीतिक अभियानों से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं।
सीतारमण लगातार 5वीं बार फोर्ब्स 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में शामिल
नई पीढ़ी को आगे लाना चाहती है भाजपा
बता दें कि भाजपा ने राजस्थान से लेकर तेलंगाना तक किसी भी राज्य में सीएम के चेहरे का ऐलान नहीं किया था। यही वजह है कि माना जा रहा है कि पार्टी तीनों ही राज्यों में नए नेताओं को सीएम बना सकती है। इसके पीछे भाजपा की यह रणनीति है कि नई पीढ़ी का नेतृत्व तैयार किया जाए। इसके अलावा वसुंधरा जैसी नेता को भी अलग करने की तैयारी है, जो समय-समय पर बागी रुख दिखाती रही हैं। इससे पहले बुधवार को तीनों राज्यों में जीते 12 में से 10 सांसदों ने इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा बाकी 2 भी जल्द इस्तीफा दे सकते हैं और विधायक ही बने रहेंगे। इस्तीफा देने वाले सांसदों को भी सीएम पद की रेस में से एक माना जा रहा है। इस तरह जब तक नामों का ऐलान नहीं हो जाता, तब तक भाजपा किसे सीएम बनाएगी, यह कयास लगते रहेंगे।(एएमएपी)