वित्त मंत्री सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट करेंगी पेश
#WATCH | Vibrant Gujarat Global Summit 2024 | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says “Currently in the IFSC, we have three exchanges including the International Bullion Exchange. 25 banks are operating within the IFSC, out of which 9 are foreign banks. IFSC also has… pic.twitter.com/ZR9UXIoovu
— ANI (@ANI) January 11, 2024
जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट पेश करेंगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार इस अंतरिम बजट में महिलाओं और किसानों से जुड़े बड़े ऐलान कर सकती है। सूत्रों की मानें तो सरकार किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि को दोगुना करने का प्रस्ताव ला सकती है। हालांकि फिलहाल सरकार के एजेंडे में कोई बड़ा विधायी कार्य नहीं है।
4 दिसंबर, 2023 से शुरू हुआ था शीतकालीन सत्र
इससे पहले बीते साल चार दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ था, जोकि तय समय से एक दिन पहले ही समाप्त हो गया था। ये सत्र इसलिए महत्वपूर्ण रहा कि इस दौरान सरकार ने अपराध और न्याय से जुड़े नए बिलों को पास कराया था।
#WATCH | Vibrant Gujarat Global Summit 2024 | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says “There was an interesting observation made yesterday before the Prime Minister that all financial hubs across the world looked at capital as the first concern…looked at investable money… pic.twitter.com/dnHNbyt4ZC
— ANI (@ANI) January 11, 2024
संसद की सुरक्षा पर उठे सवाल
इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण घटना घटी थी, जिसने संसद की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिए थे। दरअसल लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे दो युवक सांसदों की बेंच पर पहुंच गए और इस दौरान उन्होंने कोई पीली गैस भी छोड़ दी थी। हालांकि सांसदों ने उन युवकों को पकड़कर सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया था।
गौतम अडाणी का ऐलान, गुजरात में दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा अडाणी समूह
विपक्षी सांसदों पर हुई थी कार्रवाई
इस घटना के बाद विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से संसद में बयान देने की मांग करता रहा, जिसकी वजह से विपक्षी सांसदों ने संसद की मर्यादाओं का उल्लंघन भी किया, जिसको देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति ने कई विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया था, जिसके बाद विपक्ष की ओर से संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान टीएमसी के एक सांसद ने राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री भी की, जिसके बाद काफी हंगामा मचा। (एएमएपी)