लेस्बोस द्वीप के पास तूफानी हवाओं के कारण एक मालवाहक जहाज डूब गया। जहाज में सवार चार भारतीयों समेत 14 लोग लापता हैं। नौसेना के एक हेलीकॉप्टर ने चालक दल के एक सदस्य का रेस्क्यू किया है। पांच मालवाहक जहाज, तीन तट रक्षक जहाज, वायुसेना और नौसेना के हेलीकॉप्टर और साथ ही एक नौसेना फ्रिगेट बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।जानकारी के अनुसार, ग्रीस तट रक्षक ने रविवार को कहा कि 14 लोगों के साथ कोमोरोस-ध्वजांकित एक मालवाहक जहाज तूफानी हवाओं के कारण हादसे का शिकार हो गया। तटरक्षक के अनुसार, नौसेना के एक हेलीकॉप्टर ने मालवाहक जहाज के चालक दल के एक सदस्य का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, जिसकी हालत फ़िलहाल गंभीर है। ऐसे में घायल चालक दल के सदस्य को लेस्बोस जनरल अस्पताल ले जाया गया है।
Cargo ship MV Raptor #sinks near #Mytliene Lesbos island in #greece . 13 crew members missing.#shiplife #lesbos #Raptor #Midilli pic.twitter.com/ZmKWsQU1U5
— JournoTurk (@journoturk) November 26, 2023
बचाव कार्य में लगे हेलीकॉप्टर
रिपोर्ट के अनुसार, पांच मालवाहक जहाज, तीन तट रक्षक जहाज, वायु सेना और नौसेना के हेलीकॉप्टरों को बचाव कार्य में लगाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि मालवाहक जहाज पर नमक लदा हुआ था, इसके साथ ही उसपर चालक दल के कुल 14 सदस्य सवार थे, जिनमें से तेरह अभी भी लापता हैं और उनकी खोजबीन जारी है। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार तड़के हुआ, जब लेस्बोस के दक्षिण-पश्चिम में मालवाहक जहाज 4.5 समुद्री मील (8.3 किलोमीटर) नीचे चला गया। बताया जा रहा है कि जहाज मिस्र से इस्तांबुल के लिए रवाना हुआ था।
चालक दल में एक भारतीय भी शामिल
एथेंस समाचार एजेंसी (एएनए) ने लेबनान स्थित जहाज की संचालन कंपनी के हवाले से कहा कि चालक दल के सदस्यों में दो सीरियाई नागरिक, एक भारतीय और 11 मिस्र के नागरिक शामिल थे। एएनए के मुताबिक, तेज लहरों के कारण जहाज पानी की चपेट में आ गया और डूब गया। रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 8:20 बजे, कप्तान ने आखिरी बार खतरे का संकेत दिया था, इसके बाद से जहाज का कुछ पता नहीं चल पाया है।
हैदराबाद से मंगवाया है प्लाज्मा कटिंग कटर, मजदूरों को निकालने में अभी भी वक्त लगेंगा
बता दें कि इससे पहले जून में ग्रीस के तट पर सैकड़ों प्रवासियों को ले जा रही नौका पाने में समा गई थी, जिससे 79 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं हादसे के बाद ग्रीस के तटरक्षक बल ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर 104 प्रवासियों को सुरक्षित बचा लिया था। (एएमएपी)