एनपीपी के दो विधायक भी भाजपा में शामिल
ओडिशा में पटनायक के करीबी की ‘भाजपा’ में एंट्री
2 Congress MLAs & as many legislators of the National People’s Party join the BJP in Arunachal Pradesh ahead of the Lok Sabha elections.@NiyamikaS shares details with @Prathibhatweets pic.twitter.com/Seewi59rpW
— TIMES NOW (@TimesNow) February 26, 2024
ओडिशा में पटनायक के करीबी की ‘भाजपा’ में एंट्री हो गई है।
विपक्षी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की जानकारी खुद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने दी है। उन्होंने विधायक के बीजेपी में शामिल होने की तस्वीरें साझा कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने लिखा, वरिष्ठ कांग्रेस विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री निनॉन्ग एरिंग (पासीघाट पश्चिम सीट), वांगलिन लोवांगडोंग (बोरदुरिया-बोगापानी निर्वाचन क्षेत्र) और एनपीपी के मुच्चू मीठी ((रोइंग विधानसभा) ), गोकर बसर ((बसर विधानसभा) ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इन चार विधायकों के शामिल होने से भाजपा के पास अब सदन में 53 विधायक हैं, जबकि तीन निर्दलीय विधायक सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं। इस साल अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि विधायकों के शामिल होने से ‘उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों और अरुणाचल प्रदेश में हमारा आधार और मजबूत होगा।’ उन्होंने कहा, ‘उनका पार्टी में शामिल होना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा समर्थित सुशासन के सिद्धांतों में उनके विश्वास का प्रमाण है।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘एक साथ मिलकर, हम समावेशी विकास और जन-केंद्रित कल्याण के सिद्धांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जारी रखने के लिए तत्पर हैं।’
अरुणाचल प्रदेश: आम चुनाव से पहले कांग्रेस और NPP को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए चार विधायक
नवीन पटनायक के करीबी ने छोड़ी बीजद
रविवार को पूर्व मंत्री और चार बार के बीजद विधायक देबासिस नायक और पूर्व कांग्रेस विधायक निहार रंजन मोहनंदा बीजेपी में शामिल हो गए। दोनों ने भाजपा के प्रदेश अध्या मनमोहन सामल, पूर्व अध्यक्ष समीर मोहंती और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कर ली। बीजेपी में शामिल होने के बाद देबासिस नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत देश बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ओडिशा में नवीन पटनायक शासन नहीं कर रहे है। उनकी जगह कोई और शासन चला रहा है। जिन लोगों ने बीजद को खड़ा दिया और नवीन पटनायक को मुख्यमंत्री बनाया, उन्हें अब पार्टी में नजरअंदाज किया जा रहा है।(एएमएपी)