केदारनाथ में रुक-रुक कर हो रही है बर्फबारी

केदारनाथ धाम में पिछले 12 दिन से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चार दिन मौसम खराब रहेगा। खारब मौसम पर अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तराखंड में खराब मौसम की वजह से बारिश और बर्फबारी के बाद तीर्थ यात्रियों का मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोल गए थे। जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुले थे। 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट दर्शनार्थ खोले गए थे।
9 भाषाओं में चार धाम यात्रा के लिए जारी की गई एडवाइजरी
मौसम विभाग ने देश के तमाम राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि उत्तराखंड मौसम का अपडेट लेने के बाद ही यात्रा शुरू करें। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ में हो रही भारी बर्फबारी को देखते हुए यात्रियों से सुरक्षित जगहों पर रुकने की अपील की है। उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लेकर 9 भारीतय भाषाओं (तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, मराठी और उड़िया) में एडवाइजरी जारी की है।(एएमएपी)



