– , काशी की तर्ज पर बदलेंगे गंगा घाटों के स्वरूप
– लुभाएंगे आकर्षक गंगा घाट, श्रद्धालु उठा सकेंगे नाव का आनंद

विंध्य कारिडोर का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर कहा है कि पहले निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए, फिर फिनीशिंग कार्य किया जाए। साथ ही गुणवत्ता पर सख्त हिदायत दी है।
विंध्य कारिडोर निर्माण के लिए नामित राजकीय निर्माण निगम के सहायक अभियंता राजकुमार पांडेय ने बताया कि जल्द ही दो मंजिला परिक्रमा पथ के साथ विंध्य कारिडोर का अलौकिक स्वरूप निखरकर सामने आएगा। निर्माण कार्य लगातार चल रहा है। कोशिश होगी कि शारदीय नवरात्र तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए। इसके बाद फिनीशिंग कार्य किया जाएगा। हालांकि वर्तमान में 130 पीलर पर दो मंजिला परिक्रमा पथ बनकर तैयार है। फिनीशिंग कार्य शेष है, जो जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। साथ ही कोतवाली रोड, पुरानी वीआइपी, नई वीआइपी व पक्का घाट मार्ग पर भी निर्माण कार्य चल रहा है।

विंध्य कारिडोर के अंतर्गत डेढ़ लाख टन का पानी टंकी व अग्निशमन केंद्र भी बनना है। विंध्यवासिनी मंदिर के पास अंडरग्राउंड पानी टंकी निर्माणाधीन है। अग्निशमन केंद्र का भी निर्माण जल्द शुरू होगा। नाली, पानी, सीवर व विद्युत व्यवस्था अंडरग्रांडड होगा। नाली, पानी, सीवर का काम तो चल रहा है, लेकिन अभी विद्युतीकरण कार्य शुरू नहीं हो सका है।(एएमएपी)



