उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों में रविवार को भी ठंड का प्रकोप देखने को मिला। कई स्थानों पर घने कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता कम रही। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों तक ठिठुरन से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। जबकि मध्यप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओले भी पड़ सकते हैं। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में ऊपरी हिस्से में बर्फबारी का भी मौसम विभाग में अनुमान लगाया है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक बीते दो दिनों से उत्तर भारत के कई हिस्से में रात का पारा 5 डिग्री से 9 डिग्री के बीच बना हुआ है। 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के कारण कई इलाकों में दिन में भी 12 से 13 डिग्री तापमान के बीच शीतलहर देखी गई। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लगातार शीत लहर बनी हुई है। सोमवार सुबह को इन्हीं सब इलाकों में 8 से 9 डिग्री के करीब तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों के भीतर देश की राजधानी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान, मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. हरजीत कहते हैं कि इनमें कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश, तो कहीं ओलों के साथ बरसात हो सकती है।
#IMD #WeatherUpdate: Cold wave tightens grip in #Delhi; north India sees maximum temp below normal https://t.co/t5YWTf5ZkT
— DNA (@dna) January 6, 2024
मैदानी इलाकों में बढ़ेगी ठंड
विभाग के मुताबिक राजस्थान और पश्चिम मध्यप्रदेश के हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते धूलभरी आंधी का भी अनुमान लगाया जा रहा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक इन इलाकों में सोमवार की रात से मंगलवार और बुधवार के बीच में कहीं-कहीं पर तेज बारिश और ओले पड़ने की भी संभावना है। इस दौरान तेज हवाओं की गति से मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप भी बढ़ेगा। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अभी मैदानी इलाकों में खासतौर से उत्तर भारत के कुछ राज्यों में रात का तापमान 5 डिग्री से लेकर 7 डिग्री सेल्सियस के बीच में बना हुआ है। अधिकतम तापमान 12 डिग्री से लेकर 15 और 16 डिग्री के बीच में बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि जिन इलाकों में ओले पड़ने की संभावना है, वहां पर तेज हवाओं के साथ शीतलहर का प्रकोप देखा जा सकता है।