दो नवंबर को ईडी को खुफिया जानकारी मिली कि 7 और 17 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महादेव ऐप के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) को ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता (Success)हासिल की है. जिसमें 5.39 करोड़ रुपये नकद पकड़े (holding cash)गए हैं. दरअसल, यह कार्रवाई ईडी ने महादेव बुक ऑनलाइन बेटिंग ऐप (Mahadev Book Online Betting App)सिंडिकेट की जांच के दौरान की. इस दौरान पकड़े गए कैश कूरियर असीम दास ने पूछताछ में खुलासा किया है कि बड़ी रकम ‘बघेल’ के नाम राजनेता को दिए जाने का इंतजाम किया गया था।
2 नवंबर को ईडी को खुफिया जानकारी मिली कि 7 और 17 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महादेव ऐप के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है. ईडी ने होटल ट्राइटन और एक अन्य स्थान पर तलाशी ली. भिलाई और सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के चुनावी खर्चों के लिए बड़ी मात्रा में नकदी पहुंचाने के लिए खास तौर पर संयुक्त अरब अमीरात से भेजे गए एक कैश कूरियर असीम दास को डिटेन किया गया।
ईडी ने 5.39 करोड़ रुपये की नकद राशि (उनकी कार और उनके आवास से) बरामद की है. असीम दास ने स्वीकार किया है कि जब्त की गई धनराशि महादेव ऐप प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी चुनाव खर्चों के लिए एक राजनेता ‘बघेल’ को देने की व्यवस्था की गई थी. ईडी ने महादेव ऐप के कुछ बेनामी बैंक खातों का भी पता लगाया है जिनमें 15.59 करोड़ रुपये की शेष राशि फ्रीज कर दी गई है. ईडी ने असीम दास को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, इस सट्टेबाजी सिंडिकेट के प्रमोटर विदेश में बैठे हैं और अपने दोस्तों और सहयोगियों की मदद से भारत भर में हजारों पैनल चला रहे हैं, जो खासकर छत्तीसगढ़ से हैं और उन्होंने हजारों करोड़ रुपये कमाए हैं. ईडी ने पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 450 करोड़ रुपये से अधिक की अपराधिक आय जब्त कर ली है और 14 आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अखिलेश का कमलनाथ पर तंज, बोले- जिनके नाम में ही कमल उनसे क्या करें उम्मीद
असीम दास से पूछताछ और उसके पास से बरामद फोन की फोरेंसिक जांच से और शुभम सोनी (महादेव नेटवर्क के उच्च पदस्थ आरोपियों में से एक) द्वारा भेजे गए ईमेल की जांच से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस मामले में पहले ही कई भुगतान किए जा चुके हैं. जिसके मुताबिक महादेव ऐप प्रमोटर्स ने अब तक लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किया है. ये अपने आप में जांच का विषय है।
आगे की जांच के दौरान ईडी ने पुलिस कांस्टेबल भीम यादव से भी पूछताछ की और उसे गिरफ्तार कर लिया. ईडी की जांच से पता चला है कि पिछले 3 वर्षों में भीम यादव ने अनधिकृत रूप से दुबई की यात्रा की थी. उसने वहां जाकर रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर से मुलाकात की थी. महादेव एप के भव्य समारोहों में भाग लिया था और उसकी यात्रा का खर्च आहूजा के मेसर्स रैपिड ट्रैवल्स ने उठाया था, जो महादेव एप की एक मनी लॉन्ड्रिंग और टिकटिंग कंपनी है. वह छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों और राजनेताओं के लाभ के लिए महादेव ऐप प्रमोटरों से रिश्वत की रकम हासिल करने का जरिया था।
दोनों आरोपियों को अब पीएमएलए स्पेशल जज रायपुर की अदालत में पेश किया गया और ईडी ने उनके चौंकाने वाले कबूलनामे की पुष्टि करने और मनी लॉन्ड्रिंग के सबूतों का पता लगाने के लिए उनसे हिरासत में पूछताछ की मांग की है. कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है।
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: On the Mahadev betting app case, Union Minister Ramdas Athawale says, “…This is big corruption… Congress has a habit of committing corruption, coming into power, and misleading people. Bhupesh Baghel’s game will end, and he will have to go to… https://t.co/k6wqxDeImL pic.twitter.com/FK81lTsU3y
— ANI (@ANI) November 4, 2023
इस मामले में पहले दाखिल किए गए आरोप पत्र से पता चला था कि महादेव ऐप प्रमोटरों द्वारा भूपेश बघेल के दो ओएसडी और उनके करीबी लोगों को हवाला के जरिए भुगतान किया गया था. इसके अलावा महादेव ऐप के प्रमोटर नियमित रूप से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भुगतान करते थे।
खास बात ये है कि यूएई से आए कैश कूरियर असीम दास के फोन से ईडी को एक ऑडियो मिली है. दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में शुभम सोनी और असीम दास के बीच बातचीत हो रही है. जिसमें सोनी कैश कूरियर असीम दास को कह रहा है कि तुम रायपुर जाओ और वहां चुनाव के लिए बघेल को चुनाव के लिए पैसा पहुंचा दे।
शुभम सोनी ऑडियो में कह रहा है “भाई तू एक काम कर, तू ना अभी के अभी इंडिया निकल और क्या बोलते है, मेरे को ना भयंकर कॉल मैसेज आ रहे है उधर से पैसे के लिए. तो तू एक काम कर तू वहां निकल. मैं तेरे को ना वहां पर रायपुर के ब्रांच से आठ दस करोड़ दिलवा रहा हूं. तो तू वहां पर छोड़वा देना, बघेल जी के पास. ठीक है. और क्या बोलते हैं. एक बार बात भी कर लेना की काम वाम न बंद हो अपना कोई भी और बाकी तो मैं करवा दूंगा नेक्सट टाइम में. अभी इलेक्शन टाइम चल रहा है ना तो हो नहीं पा रहा है.”
मोदी सरकार ने ED को हथियार बनायाः टी.एस. सिंह देव
कांग्रेस क्या बोली?ईडी के बयान पर कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी और पीएम मोदी को निशाने पर लिया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ”छत्तीसगढ़ और राजस्थान में निश्चित दिख रही हार से घबराकर प्रधानमंत्री ने अपना आखिरी और एकमात्र बचे अस्त्र, मोदीअस्त्र (ED) को कांग्रेस नेताओं की छवि ख़राब करने के लिए चला दिया है। उन्होंने आगे कहा, ”छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता कांग्रेस पार्टी का कवच है. प्रधानमंत्री मोदी की डराने धमकाने की रणनीति मतदाताओं के संकल्प को और मज़बूत करेगी. वे जानते हैं कि यह सिर्फ़ इलेक्शन ड्रामा है जो बीजेपी की हताशा को दिखाता है।
ईडी ने गुरुवार (2 नवंबर) को ही छत्तीसगढ़ में पांच करोड़ 39 लाख रुपये महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में नकद जब्त किए थे. इसमें 15.59 करोड़ रुपये का मिला बैंक बैलेंस भी फ्रीज/जब्त किया गया।
#WATCH | On Mahadev betting app-linked allegations against CM Bhupesh Bhagel, Janta Congress Chhattisgarh president Amit Jogi says, “…This is a very serious matter. I am here to say two things to ED regarding this. This is beyond the purview of investigation by ED. I am meeting… pic.twitter.com/Z9m4A3WWjg
— ANI (@ANI) November 4, 2023
ईडी ने क्या कहा?
ईडी ने बयान में कहा, “असीम दास से पूछताछ, उसके पास से बरामद फोन की फोरेंसिक जांच और शुभम सोनी (महादेव नेटवर्क के उच्च पदस्थ आरोपियों में से एक) के भेजे गए ईमेल की पड़ताल से कई चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं. पता चला है कि महादेव ऐप के प्रमोटर भूपेश बघेल को अतीत में नियमित तौर पर भुगतान करते रहे हैं और अब तक लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.” एजेंसी ने बताया कि असीम दास पैसे पैसे का लेन-देन करने वाला है।
टीएस सिंहदेव का बीजेपी पर निशाना
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि ये सिर्फ आरोप हैं. कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए की सरकार के दौरान भी हमपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए. इसकी हमें उम्मीद थी. इसके लिए हम तैयार थे. चुनाव हारते हुए ये लोग (बीजेपी) खुद को देख रहे हैं, ऐसे में ये सब होगा. आरोप लगाकर ये चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं।बीजेपी क्या बोली?
ईडी के दावे पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि बघेल ने महादेव ऐप की मदद की है. उन्हें जांच का सामना करना होगा।
जांच एजेंसियों पर हमलावर हैं बघेल
मुख्यमंत्री बघेल लगातार केंद्रीय जांच एजेंसियों को निशाने पर ले रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग से अनुरोध है कि जितने भी स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं, सबकी जांच की जाए. आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है? छापों के नाम पर आ रही ED और CRPF के वाहनों की भी जांच की जाए. प्रदेश के लोगों को आशंका है कि चुनाव हारता देख बीजेपी भर-भरकर रुपया ला रही है।
इन एक्टर-एक्ट्रेस का आया नाम
महादेव सट्टेबाजी ऐप केस में ईडी कई बॉलिवुड एक्टर और एक्ट्रेस को भी पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है. इसमें रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, हुमा कुरैशी, हिना खान और कॉमेडियन कपिल शर्मा सहित कई लोग हैं। (एएमएपी)