दिल्ली एनसीआर में ठंड का सितम जारी है। कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सोमवार को कई इलाकों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी जीरो हो गई। इसका सीधा असर फ्लाइट और ट्रेनों पर पड़ रहा है। सोमवार सुबह फ्लाइट और ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला शुरू हो गया है। हवाई यात्रा से सफर करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने पहले अपनी उड़ानों के बारे में अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें। इसको लेकर दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से एडवायजरी जारी की गई है।

एडवायजरी जारी

एडवायजरी में कहा गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की लैंडिंग और टेकऑफ जारी है लेकिन जो उड़ानें CAT III के अनुरूप नहीं है, वो घने कोहरे के चलते प्रभावित हो सकती हैं। ऐसे में यात्री फ्लाइट के अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें।  बता दें, CAT III एंटी फॉग लैंडिंग सिस्टम है जिसकी शुरुआत खराब विजिबिलिटी के दौरान लैंडिंग के लिए की गई। हालांकि ये सिस्टम 50 फीट से कम की विजिबिलिटी के लिए कारगर साबित नहीं होता। इससे पहले शनिवार को भी 16 फ्लाइट और करीब एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट थी जिसकी वजह से यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

कोहरे का प्रभाव

देश के अधिकांश इलाकों में कोहरे का प्रभाव बढ़ता रहा है। रविवार सुबह पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। अमृतसर और गंगानगर में शून्य दृश्यता के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई। वहीं, यूपी और उत्तराखंड में भी हाईवे पर गाड़ियां रेंगकर चलतीं दिखाई दीं। आईएमडी ने दिल्ली में 25 से 28 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले घने कोहरे की चेतावनी जारी की थी जो सही साबित हो रही है। अब मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी यही स्थिति बरकरार रहने वाली है।

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

राजस्थान में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को सीकर जिले का फतेहपुर न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया। इस बीच, रविवार को पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा। अगले एक सप्ताह तक राज्य में कोहरा, कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप रहेगा। मध्य प्रदेश में भी 26 दिसंबर से ठंड बढ़ेगी। उधर, तमिलनाडु के नीलगिरी में रविवार को तापमान 0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इससे सड़कों और गाड़ियों पर बर्फ जम गई। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में अगले 5 दिन तक हल्की बारिश की आशंका जताई है।

कश्मीर में कड़ाके की ठंड का प्रकोप, पारा शून्य से नीचे

कश्मीर में दो दिनों की राहत के बाद रविवार को ठंड बढ़ गई और घाटी के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया। रविवार को गुलमर्ग में तापमान -1.5 डिग्री दर्ज किया गया। श्रीनगर में तापमान शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर में दो दिन बारिश व बर्फ गिरने के असार हैं। कश्मीर इस समय हाड़ कंपाने वाली सर्दी के दौर ‘चिल्लई कलां’ से गुजर रहा है जो 31 जनवरी को समाप्त होगा।

झारखंड की मुंडारी भाषा में भी गूंजेंगी रामचरित मानस की चौपाइयां

नए साल के जश्न पर मनाली में ट्रैफिक जाम

लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं। होटल और होम स्टे की एडवांस बुकिंग हो रही है। रविवार को पयर्टकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे लोग अटल टनल में करीब छह घंटे तक फंसे रहे। मनाली में भी पटर्यकों भीड़ उमड़ने पर ट्रैफिक जाम लग गया। लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में एक-दो दिन हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी के आसार हैं। अधिकारियों ने लोगों को हिमपात और बारिश के मौसम में एहतियात बरतने की सलाह दी है।

तेलंगाना में पाटनचेरू सबसे ठंडा

तेलंगाना के पाटनचेरू में शनिवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के मुताबिक राजधानी हैदराबाद में शनिवार रात न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दैनिक मौसम रिपोर्ट में कहा कि अगले सात दिनों में राज्य का मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।(एएमएपी)